पीएम मोदी को एक और सम्मान, भूटान ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान Order of the Druk Gyalpo से पीएम को नवाजा

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपना पहला विदेशी दौरा भूटान का किया था और साल 2019 में भी उन्होंने दूसरी बार पीएम बनने के बाद अगस्त महीने में भूटान का दौरा किया था। उन्हे अब तक कई देशों द्वारा विभिन्न अन्तराष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है।

December 18, 2021 - 16:44
December 18, 2021 - 17:33
 0
पीएम मोदी को एक और सम्मान, भूटान ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान Order of the Druk Gyalpo से पीएम को नवाजा
पीएम मोदी- फोटो : gettyimages

पीएम मोदी की बढ़ती लोकप्रियता ने भूटान व भारत के संबंधों को एक नया अध्याय दिया है। शुक्रवार को भूटान ने अपना सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पुरस्कार ‘Order of the Druk Gyalpo’ पीएम नरेन्द्र मोदी को देने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मान के लिए भूटान को धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत अपने इस सबसे करीबी मित्र व पड़ोसी के साथ अपने रिश्ते को खास मानता है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भूटान की विकास यात्रा में जो भी संभव हो पाएगा, भारत वह मदद करता रहेगा। पीएम मोदी ने भूटान की जनता को उनके देश के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं भी दी।

भुटान के पीएम लोताय त्शेरिंग ने इंटरनेट मिडिया के द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने पिछले कुछ सालों में बिना शर्तों की दोस्ती निभाई है, और कोरोना वायरस महामारी के दौरान भी हमारी बेहद मदद की है। भूटान के प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने पीएम मोदी को एक आध्यात्मिक इंसान के तौर पर देखा है। आपको बता दें कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपना पहला विदेशी दौरा भूटान का किया था और साल 2019 में भी उन्होंने दूसरी बार पीएम बनने के बाद अगस्त महीने में भूटान का दौरा किया था। उन्हे अब तक कई देशों द्वारा विभिन्न अन्तराष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है।

पीएम मोदी को अब तक कई देशों से मिल चुका है सम्मान

इससे पहले सऊदी अरब, अफगानिस्तान, फलीस्तीन, रूस और मालदीव द्वारा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका  पुरस्कारों की सूची निम्न है:

  • साल 2016 में सऊदी अरब का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार King Abdulaziz Sash Award
  • साल 2016 में अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान Ghazi Amir Amanullah Khan Award
  • साल 2018 में फिलिस्तीन ने का सर्वोच्च नागरिक सम्मान Grand Collar Award
  • साल 2018 में दक्षिण कोरिया का Seoul Peace Prize
    संयुक्त राष्ट्र द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम करने के उपलक्ष में दिया गया Champions of the Earth Award
  • 2019 में रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान Order of St. Andrew the Apostle
  • साल 2019 में यूएई का सर्वोच्च सम्मान Zayed Medal 
  • साल 2019 में मालदीव का Rule of Izzudeen सम्मान
  • अमेरिकी सेना व अमेरिकी प्रशासन द्वारा दिया गया “रीजन ऑफ द मेरिट” 

भारत-भूटान संबंधो की पृष्ठभूमि:

भौगोलिक एवं सांस्कृतिक आधार पर भारत एवं भूटान के संबंध प्राचीन काल से ही अटूट रहे हैं। स्वतंत्रता के बाद भारत-भूटान के बीच संबंधों मे और अधिक मजबुती आई है। वर्ष 1949 में दोनों देशों द्वारा मित्रता और सहयोग संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे। जिसने भारत-भूटान के मध्य द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस संधि के अनुसार भूटान के विदेश संबंधों और उसकी रक्षा का दायित्त्व भारत का था। जिसे वर्ष 2007 में संशोधित किया गया और भारत द्वारा भूटान को स्वतंत्र विदेश नीति के निर्धारण के लिये प्रेरित किया गया। भूटान के साथ भारत के राजनीतिक, आर्थिक, व सास्कृतिक संबंध भी बेहद सुदृढ हैं।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.