ABVP, Left-backed groups clash at JNU: छात्रसंघ चुनाव से पहले JNU में भिड़े लेफ्ट और राइट विंग, लड़ाई में किसी ने फेंकी साइकिल तो किसी ने उठाया डंडा
Before the student union elections left and right wings clashed in JNU: जहां वामपंथी छात्र ABVP पर हल्लाबाजी का आरोप लगा रहे हैं, वहीं राइट विंग के छात्र इसे नक्सली हमला बता रहे हैं।
JNU में राईट और लेफ्ट के बीच एक बार फिर झड़प: एक बार फिर, ABVP और वामपंथी छात्रों के बीच जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में हिंसा की घटना सामने आई है। बता दें कि 29 फरवरी से 1 मार्च की रात को स्कूल ऑफ़ लैंग्वेज की एक बैठक के दौरान छात्रों के बीच हिंसात्मक झड़प हुई। सामने आई वीडियो और फोटोज़ में घुसे और लाठियां चलती देखी गई, जिससे कई लोग घायल हो गए। वहीं प्रत्येक ग्रुप दूसरे को हिंसा के लिए दोषी ठहरा रहा है। जहां वामपंथी छात्र ABVP पर हल्लाबाजी का आरोप लगा रहे हैं, वहीं राइट विंग के छात्र इसे नक्सली हमला बता रहे हैं।
इस हिंसा के संबंध में हुई बातचीत में एक विश्वविद्यालय के अधिकारी ने स्पष्ट किया कि कई छात्रों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में छात्रों को लोगों के द्वारा डंडे से पीटा जा रहा है, साइकिल फेंकी जा रही है, और लोगों को पीटा जा रहा है, जहां सुरक्षा कर्मियों की कोशिश है कि वह इन घटनाओं में हस्तक्षेप करें।
बता दें कि 4 साल बाद, जेएनयू में छात्र संघ चुनाव की तैयारी शुरू हुई है और इस दौरान फिर से कैंपस में तनाव बढ़ गया है। दोनों पक्षों के छात्रों के बीच झड़प की घटनाएं बढ़ती नज़र आ रही हैं। जिससे यह आशंका भी गहरी हो जाती है कि शांतिपूर्ण चुनाव का आयोजन शायद असंभव है।