घोड़ीवारा बालाजी स्थित गुरुकृपा पब्लिक स्कूल ने किया फुटबॉल में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाली अपनी प्रतिभाओं का सम्मान
Gurukripa Public School Ghodiwara BalajI: स्कूल के चेयरमैन महेन्द्र रणवां ने बताया कि सौरभ, जिनकी आयु 14 वर्ष है, प्रीतम पूनिया और दिव्या जांगिड़, जिनकी आयु 17 वर्ष है जिन्होंने राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व किया है।
गुरुकृपा पब्लिक स्कूल, झुंझुनूं: सीकर-झुंझुनूं हाईवे पर स्थित गुरुकृपा पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों को राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल प्रतियोगिता में चयनित किया गया। जिसके चलते प्रतिभाओं का सम्मान करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। बता दें कि इन विद्यार्थियों का चयन स्कूली गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के लिए हुआ है।
स्कूल के चेयरमैन महेन्द्र रणवां ने बताया कि सौरभ, जिनकी आयु 14 वर्ष है, प्रीतम पूनिया और दिव्या जांगिड़, जिनकी आयु 17 वर्ष है जिन्होंने राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व किया है।
बता दें कि ये तीन छात्र, झुंझुनूं जिले के हैं, जो फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए थे। इस अवसर पर स्कूल ने प्रार्थना सभा में तीनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया। वहीं चेयरमैन रणवां ने खिलाड़ियों और कोच को शुभकामनाएं दी।