चित्रांगन फिल्म एवं नाट्य महोत्सव में बॉलीबुड के कलाकारों ने बिखेरे कला के रंग

देश-विदेश से आई चुनिंदा फिल्म, नाटक, संगीत और पुस्तक मेला सब कुछ एक साथ एक परिसर में देख दर्शकों ने कहा कि यह कला कुंभ की भांति रहा है । मध्यप्रदेश के रीवा जिले में रंग उत्सव नाट्य समिति द्वारा आयोजित चित्रांगन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म एवं नाट्य महोत्सव के चौथे वर्ष दर्शकों का अविस्मरणीय समर्थन मिला.

March 3, 2024 - 18:43
March 3, 2024 - 18:46
 0
चित्रांगन फिल्म एवं नाट्य महोत्सव में बॉलीबुड के कलाकारों ने बिखेरे कला के रंग
चित्रांगन फिल्म एवं नाट्य महोत्सव

रीवा : चित्रांगन इंटरनेशनल फ़िल्म एंड थियेटर फेस्टिवल का आयोजन 21,22, एवं 23 फरवरी 2024 को रीवा में हुआ । देश-विदेश से आई चुनिंदा फिल्म, नाटक, संगीत और पुस्तक मेला सब कुछ एक साथ एक परिसर में देख दर्शकों ने कहा कि यह कला कुंभ की भांति रहा है । मध्यप्रदेश के रीवा जिले में रंग उत्सव नाट्य समिति द्वारा आयोजित चित्रांगन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म एवं नाट्य महोत्सव के चौथे वर्ष दर्शकों का अविस्मरणीय समर्थन मिला.

चित्रांगन फिल्म एवं नाट्य महोत्सव में इस वर्ष 62 देशों की चुनिंदा फिल्म्स का प्रदर्शन हुआ है , साथ ही एक्टर्स, डायरेक्टर्स द्वारा मास्टरक्लास, ली गई, लोक कलाओं की प्रस्तुति होने के साथ देश भर के प्रसिद्ध नाटकों का मंचन भी चित्रांगन में किया गया । इस वर्ष का विशेष आकर्षण रहा वृहद पुस्तक मेला जिसमे राज कमल प्रकाशन, लोक भारती प्रकाशन राधाकृष्ण प्रकाशन की पुस्तकों के प्रति पाठकों की रुचि देखते ही बनती थी ।

21 से 23 फरवरी यह था पूरा शेड्यूल-:

21 फरवरी 2024 प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र, कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल, बॉलीबुड एवं रंगमंच के जाने पहचाने नाम कुमुद मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत सौरभ सोनवाने, सहित देश के ख्याति प्राप्त साहित्यकार एवं कलाकार उपस्थित रहे । दोपहर में फिल्म प्रदर्शन और शाम 07 बजे से डी फॉर ड्रामा के द्वारा नाटक पुराने चावल की प्रस्तुति की गई . 

22 फरवरी 2024 द्वितीय दिवस दोपहर में मास्टर क्लास,फिल्म प्रदर्शन, शाम 07 बजे से रंग उत्सव नाट्य समिति द्वारा हनुमान लीला की प्रस्तुति की गई जिसमें 50 से ज्यादा कलाकार एक साथ मंच पर अभिनय करते दिखे। हनुमान लीला को मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने पूरी तन्मयता से देखा और कलाकरों का उत्साहवर्धन भी किया । 

23 फरवरी 2024 अंतिम दिवस सुप्रसिद्ध कबीर कैफे बैंड की सुरमई प्रस्तुति हुई जिसमे नीरज आर्या और उनकी पूरी टीम ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया । इस दौरान मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल सहित 1000 से ज्यादा दर्शक उपस्थित रहे । 

चित्रांगन महोत्सव में 21 से 23 फरवरी तक पुस्तक मेला आयोजित होना है।

हनुमान लीला का गजब आकर्षण-:

चित्रांगन फिल्म एवं नाट्य महोत्सव में दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण हनुमान लीला मे था । रंग उत्सव नाट्य समिति के 50 से ज्यादा कलाकार एक साथ हनुमान लीला के दौरान मंच में विभिन्न किरदार निभाते हुए दिखेंगे । मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के लीला सहचर श्री हनुमान के जीवन चरित्र पर आधारित यह लीला सुमधुर संगीत तथा हृदयस्पर्शी संवाद से युक्त थी.

समापन दिवस-:

सुबह से दोपहर तक फिल्मों का प्रदर्शन दोपर में एक्टर डायरेक्टर के साथ मास्टर क्लास और शाम को जीवंत प्रस्तुतियां यह जिसने भी देखा वह प्रशन्न दिखा । पुस्तक मेला हो या संस्कृतिक प्रस्तुतियां इनमें लोगों की रुचि देख आयोजक अंकित मिश्रा ने इसे पांचवे वर्ष यानी आगामी वर्ष में 5 दिनों का करने का निर्णय लिया है । 

बॉलीवुड के ये कलाकर चित्रांगन में शामिल हुए - कुमुद मिश्रा, सुब्रज्योति बरात, घनश्याम लालसा, अर्जुन द्विवेदी साथ ही मियूजिक बैंड कबीर कैफे की पूरी टीम.

चित्रांगन महोत्सव का आयोजन युवा रंगकर्मी अंकित मिश्रा और शुभम पाण्डेय द्वारा रंगउत्सव नाट्य समिति के अयोजकत्व मे सम्पन्न हुआ । जिस दौरान अपने संदेश में मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विंध्य धरा पर चित्रांगन अंतरराष्ट्रीय फिल्म एवं नाट्य महोत्सव होना एक बड़ी उपलब्धि है. मुझे ज्ञात हुआ है कि इस महोत्सव में कला कुम्भ की भांति फिल्म नाटक आर्ट क्राफ्ट, के साथ-साथ पुस्तक मेला भी लगा हुआ है. इस आयोजन में जितने भी सहयोगी हैं सभी बधाई के पात्र हैं.विशेषकर अंकित मिश्रा और शुभम पाण्डेय को शुभकामनाएं तथा बधाई की जिस उम्र में लोग अपनी आजीविका के लिए संघर्ष करते हैं. उस उम्र में ये युवा कला संस्कृति के संरक्षण तथा विंध्य धरा के पर्यटन को बढ़ाने हेतु दिन रात एक किये हुए हैं. इस तरह के आयोजन का साक्षी बनना मेरे लिए गर्व का विषय है. कला एवं साहित्य के संरक्षण हेतु इस तरह के ऑडिटोरियम की मांग कलाकरों की थी जो पूरी हुई है, यह आयोजन इस स्थल की सार्थकता को बता रहा है । देश भर के कलाकार यहाँ एकत्रित हैं । बहुत अच्छा अवसर है यह सभी इसी प्रकार अपनी कला संस्कृति को सहेजने में सहयोगी बने ।

देश-विदेश के विख्यात साहित्यकार तथा कला समीक्षक भी इस आयोजन में शामिल हुए, जिनमे मुख्यरूप से गिरजा शंकर, रविन्द्र त्रिपाठी, टीकम जोशी निदेशक मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय, प्रो. सत्यदेव त्रिपाठी, अनिल गोयल, और कला समीक्षक अमितेश कुमार भी मौजूद रहे, साथ ही स्थानीय साहित्यिकार और समीक्षक में योगेश त्रिपाठी, जय राम शुक्ला, भी उपस्थित रहे । 

चित्रांगन अंतरराष्ट्रीय फिल्म एवं नाट्य महोत्सव में तीन दिनों तक दर्शकों के भरपूर मनोरंजन की व्यवस्था रही. चित्रांगन महोत्सव में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक फिल्म प्रदर्शन एवं मास्टर क्लास होती रही. चित्रांगन फिल्म एवं नाट्य महोत्सव का आयोजन सभी दर्शकों के लिए पूर्णतः निःशुल्क आयोजित हुआ.

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.