लखीमपुर खीरी हिंसा: सीबीआई जांच समाधान नहीं, कारण आप जानते हैं- सुप्रीम कोर्ट

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य न्यायालय ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई पर शुक्रवार को असंतुष्टि जताई।

Oct 9, 2021 - 17:51
December 12, 2021 - 00:01
 0
लखीमपुर खीरी हिंसा: सीबीआई जांच समाधान नहीं, कारण आप जानते हैं- सुप्रीम कोर्ट
Image Source -Livelaw

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य न्यायालय ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई पर शुक्रवार को असंतुष्टि जताई। न्यायालय ने आरोपी आशीष मिश्रा को गिरफ्तार न किए जाने का नोटिस भेजे जाने पर सवाल उठाया। न्यायालय ने सीबीआई जांच को नकारते हुए राज्य सरकार से दूसरे विकल्पों पर ध्यान देने के लिए कहा।

सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायालय ने कहा “सीबीआई हल नहीं है, कारण आप जानते हैं। कुछ लोगों के कारण…… बेहतर हो कुछ और विकल्प देखा जाए।“ न्यायालय ने अपने वक्तव्य में किसी का नाम तो नहीं लिया पर जाहिर है कि संकेत मुख्य तौर पर आरोपी के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की तरफ था। प्रदेश सरकार ने न्यायालय से समय मांगते हुए, दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिलाया। न्यायालय ने सरकार को समय देते हुए, डीजीपी को आदेश दिया कि हिंसा मामले से जुड़े सभी सबूतों को सुरक्षित रखा जाए।

मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने यह टिप्पणी याचिकाकर्ताओं के उस अनुरोध पर की जिसमें लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच केंद्र की किसी एजेंसी द्वारा कराए जाने की मांग की गई थी। न्यायालय ने उत्तर प्रदेश राज्य के वकील हरीश साल्वे से सवाल करते हुए पूछा, “ क्या राज्य ने इसे सीबीआई को सौंपने का अनुरोध किया है?” इस पर वकील ने जवाब दिया,” राज्य ने ऐसा अनुरोध नहीं किया है…. मामला पूरी तरह से आपके प्रभुत्व में हैं, यदि आप जांच से संतुष्ट नहीं हैं, तो इसे सीबीआई को सौंप दें।“
इस पर मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने जवाब दिया, “ मिस्टर साल्वे, हम आप का सम्मान करते हैं। हमें उम्मीद है कि संवेदनशील मुद्दा होने के कारण राज्य इस मामले में आवश्यक कदम उठाएगा। हम टिप्पणी नहीं कर रहे हैं, लेकिन सीबीआई कोई समाधान नहीं है।

बता दें कि रविवार 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाते हुए किसानों द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस हिंसा में 4 किसानों की मृत्यु हो गई थी।
लेकिन प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी ना तो आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया जा सका है। ना ही उससे पुलिस द्वारा कोई पूछताछ की गई है। कल ही पुलिस द्वारा मंत्री के घर उसके पुत्र से पूछताछ समन चस्पा किया गया था। जिसके बावजूद भी आशीष मिश्रा पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुए हैं।

यह भी पढ़े: Air Force Day: आज है भारतीय वायु सेना का 89वां स्थापना दिवस, जानिए वायु सेना का इतिहास