Air India : एयर इंडिया का फिर से स्वागत बोली जीतने के बाद रतन टाटा ने ट्वीट कर दी बधाई।
लंबे समय से घाटे में चल रही सरकारी विमान एयर इंडिया की बोली लगाई गई। जिसे सबसे ज्यादा बोली लगाते हुए देश के मशहूर बिजनेसमैन टाटा सन्स एंड ग्रुप ने अपने हिस्से में ले लिया। एयर इंडिया की इस बोली की कीमत तकरीबन 18 हजार करोड़ थी।
लंबे समय से घाटे में चल रही सरकारी विमान एयर इंडिया की बोली लगाई गई। जिसे सबसे ज्यादा बोली लगाते हुए देश के मशहूर बिजनेसमैन टाटा सन्स एंड ग्रुप ने अपने हिस्से में ले लिया। एयर इंडिया की इस बोली की कीमत तकरीबन 18 हजार करोड़ थी।
एयर इंडिया लंबे समय से अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही थी। निरंतर घाटे में चल रही एयर इंडिया की स्थिती इतनी खस्ता हो गई कि कंपनी को अपने विमानो की बोली लगानी पड़ी। तकरीबन 68 साल के बाद टाटा ग्रुप ने एक बार फिर एयर इंडिया पर बोली जीतकर उस पर अपना नियंत्रण कर लिया है। हाँलाकि सरकार द्वारा निर्देशित अनुबंध में जमीन और दफ्तर पर टाटा ग्रुप का मालिकाना हक नही होगा।
प्रसिद्ध व्यवसायी रतन टाटा ने ट्वीट कर एयर इंडिया का फिर से स्वागत किया, ट्वीट पर एक बयान जारी करते हुए रतन टाटा लिखते हैं कि टाटा समूह का एयर इंडिया पर बोली जीतना एक अच्छी खबर है हमें यह स्वीकारना होगा कि एयर इंडिया का पुनः संचालन करने में हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। लेकिन साथ ही टाटा समूह की मौजूदगी ही बाजार में उसे बढ़ावा देगी।
रतन टाटा ने साथ ही आगे लिखा कि भावनात्मक रुप से कहा जाए तो जेआरडी टाटा की अध्यक्षता में एयर इंडिया का रुतबा जग जाहिर था। टाटा एयर इंडिया को दुबारा खड़ा करेगा । अगर जेआरडी साहब आज हमारे बीच होते तो बहुत खुश होते साथ ही सरकार का धन्यवाद भी जरूरी है। वैलकम बैक एयर इंडिया।