ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट में अब तक के क्या हैं अपडेट?

ओडिशा के बालासोर ज़िले के पास शुक्रवार की शाम करीब सात बजे भीषण ट्रेन हादसा हो गया. शनिवार की पूरी रात अलग-अलग टीमों के सैकड़ों लोग मरम्मत के काम में लगे रहे.

June 4, 2023 - 18:03
July 12, 2023 - 12:30
 0
ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट में अब तक के क्या हैं अपडेट?
Odisha train accident

ओडिशा के बालासोर ज़िले के पास शुक्रवार की शाम करीब सात बजे भीषण ट्रेन हादसा हो गया. पहले ऐसी ख़बरें आईं कि इस घटना में 288 लोगों की मौत हुई है, लेकिन अब ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे के दो दिन बाद ओडिशा सरकार ने दावा किया कि, इस हादसे में 288 नहीं बल्कि 275 लोगों की जान गई है. ओडिशा चीफ सेक्रेटरी प्रदीप जेना ने बताया, कुछ शव दो बार गिन लिये गए थे. हादसे में 1175 लोग घायल हुए. जिसमें 793 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. दुर्घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है और घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके साथ ही पटरियों की मरम्मत का काम अभी भी जारी है. शनिवार की पूरी रात अलग-अलग टीमों के सैकड़ों लोग मरम्मत के काम में लगे रहे. रेल मंत्री भी घटना के बाद से दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं और कार्य का जायज़ा ले रहे हैं. 3 जून की सुबह एएनआई से बात करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि हादसे की जांच पूरी हो गई है साथ ही इसकी मुख्य वजह का भी पता लगा लिया गया है. इस बीच कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी भी रविवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद जिस तेज़ी के साथ चीज़ें हो रही हैं, अगर पहले होतीं तो आज हमें ऐसा हादसा न देखने को मिलता. साथ ही उन्होंने रेस्क्यू अभियान में लगी सभी टीमों की सराहना भी की है.

हादसे की वजह क्या है?

ओडिशा में हुई ये दुर्घटना तीन ट्रेनों के एक्सीडेंट से हुई है. ये तीनों ट्रेनें हैं- कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन(12841), जो शालीमार(हावड़ा के नज़दीक) से चेन्नई जा रही थी, सर एम. विश्वेश्वरैया-हावड़ा सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (12864) और बाहानगा बाज़ार स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी. कोरोमंडल एक्सप्रेस दक्षिण की ओर जा रही थी जबकि हावड़ा सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस उत्तर की ओर जा रही थी. हादसा शुक्रवार शाम 7 बजे भुवनेश्वर से 175 किमी दूर बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास हुआ. पहले एक ट्रेन पटरी से उतरी फिर मालगाड़ी से भिड़ी, बाद में आकर दूसरी ट्रेन टकराई. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बहानगा बाज़ार स्टेशन की आउटर लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी. हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस यहां पटरी से उतर गई. कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया और बोगियां तीसरे ट्रैक पर जा गिरीं. कुछ देर बाद तीसरे ट्रैक पर आ रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ने कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों को टक्कर मार दी. बता दें कि 12864 ट्रेन नंबर वाली बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 जून को सुबह 7:30 बजे बेंगलुरु के यशवंतपुर स्टेशन से चली थी. इसे 2 जून को शाम करीब 8 बजे हावड़ा पहुंचना था. यह अपने समय से लगभग 4 घंटे की देरी से चल रही थी जो करीब 8 बजे बालासोर स्टेशन पहुंचने वाली थी. वहीं, ट्रेन नंबर 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस 2 जून को ही दोपहर करीब सवा तीन बजे हावड़ा से रवाना हुई थी और 3 जून को शाम 4:50 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचती. यह अपने सही समय पर 6:37 बजे बालासोर पहुंची. अगला स्टेशन भद्रक था जहां ट्रेन को साढ़े सात बजे पहुंचना था. लेकिन 7 बजे के करीब दोनों ट्रेनें आमने-सामने से गुजरीं, तभी बहानगा बाजार स्टेशन के पास से ये हादसा हुआ.

पीएम मोदी ने पहुंचकर लिया जायज़ा...

हादसे की अगली सुबह यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले दिल्ली में रिव्यू मीटिंग ली और बाद में घटनास्थल पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लिया. इस दौरान उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे. पीएम मोदी मोबाइल फोन पर किसी से बात करते हुए भी नजर आए. वे अस्पताल में घायलों से भी मिले. उन्होंने ये भी कहा कि दुर्घटना का जो भी दोषी है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. हम इस घटना से सबक लेंगे और व्यवस्था को सुधारेंगे.

हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं... 

इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286

हावड़ा: 033-26382217

खड़गपुर: 8972073925, 9332392339

बालासोर: 8249591559, 7978418322

कोलकाता शालीमार: 9903370746

सरकार द्वारा मुवावजे की घोषणा...

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस भयानक हादसे में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये जबकि पीएमओ ने प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से दो लाख रुपये , रेल मंत्री ने गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपये और पीएमओ ने 50,000 रुपये दिए जाने की घोषणा की. साथ ही रेल मंत्री ने मामूली रुप से घायलों को भी 50,000 रुपये देने की घोषणा की. वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रुप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही है. इसके अलावा ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए पांच लाख रुपये के मुआवज़े का एलान किया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी मृतकों के परिवार के लिए पांच लाख रुपये और घायलों के लिए एक लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसके साथ ही ट्रेन हादसे में पीड़ितों के लिए आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से भी मुआवजे की घोषणा कर दी गई है. सीएमओ की ओर से कहा गया है कि हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 5 लाख रुपये और कम चोटिल हुए लोगों को एक लाख रुपये की मुआवजा दिया जाएगा.

 रेल मंत्री से मांगा जा रहा है इस्तीफ़ा...

ओडिशा के बालासोर में रेल में 275 लोगों की मौत के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफ़े की मांग तेज़ हो गई है. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सीएम दिग्विजय सिंह, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राकांपा नेता जयंत पाटिल, टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने इस्तीफ़े की मांग की है. हालांकि ये पूछने पर कि विपक्ष आपका इस्तीफा मांग रहा है. इस सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये जिस तरह की घटना है, उसमें मानवीय संवेदना बेहद अहम है. मैं यही कहूंगा कि सबसे पहला फोकस रेस्क्यू और रिलीफ पर है. सवालों की टालने की कोशिश करते हुए उन्होंने कहा कि अभी राजनीति का वक़्त नहीं है.

रद्द ट्रेनों की संख्या...

 यह हादसा रेलवे के साउथ इस्टर्न ज़ोन के खड़गपुर डिविज़न में ब्राड गेज नेटवर्क पर हुआ है. खड़गपुर डिविज़न ने बताया कि 4 जून को बताया कि 103 ट्रेनें रद्द और 55 ट्रेनों का रास्ता बदला गया है. इसके अलावा 5 ट्रेनों को कम दूरी तक चलाया गया है.

नेताओं और विश्व नेताओं की प्रतिक्रियाएं...

 प्रधानमंत्री ने कहा- ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे से व्यथित हूं. दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं. मैंने रेल मंत्री से बात की है और हालात के बारे में जानकारी ली है. वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, "ये बहुत दुखद ट्रेन हादसा है. मैं स्थानीय लोगों, स्थानीय टीमों और अन्य लोगों को शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने मलबे से लोगों को बचाने के लिए पूरी रात काम किया है." कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे बचाव कार्य में हर संभव मदद करें. आरजेडी प्रमुख ने ही इस घटना पर बोला है, उन्होंने कहा कि बहुत बड़ी लापरवाही हुई है. ये हादसा लापरवाही की वजह से हुआ है और इसकी जांच होनी चाहिए. इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, इसमें जो भी दोषी हैं, उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं विदेशी नेताओं ने भी इस घटना पर शोक जताया है. जो बाइडन ने इस हादसे के बारे में कहा, "हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ है जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया और जो घायल हुए हैं. इस शोक के समय में पूरे अमेरिका के लोग भारत के लोगों के साथ हैं." कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा में ट्रेन हादसे की रिपोर्ट और दृश्य देख कर मेरा दिल टूट गया. मुसीबत की इस घड़ी में कनाडा के लोग भारत के लोगों के साथ खड़े हैं. वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में ट्रेन हादसे में सैकड़ों लोगों की जान जाने से गहरा दुख हुआ. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदना है. घायलों के जल्द ठीक होने की दुआ करता हूं.

Harish Sahu छत्तीसगढ़ का निवासी हूँ. फ़िलहाल जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहा हूँ. लिखने की कोशिश में लगा हुआ हूँ.