Aadhar Card: आधार कार्ड की फोटोकॉपी साझा न करने वाली अधिसूचना को क्यों सरकार ने वापस ले लिया?

UIDAI Update: आधार कार्ड को लेकर हाल ही में सरकार ने एक बयान जारी किया था,जिसमें लोगों को अपने आधार कार्ड की फोटो किसी के साथ भी साझा नहीं करने की सलाह दी गई थी। हालांकि फिलहाल इसे वापस ले लिया है-

May 29, 2022 - 19:05
May 30, 2022 - 21:19
 0
Aadhar Card: आधार कार्ड की फोटोकॉपी साझा न करने वाली अधिसूचना को क्यों सरकार ने वापस ले लिया?
Masked Aadhaar Card

शुक्रवार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) ने एक नोटिफिकेशन जारी करके लोगों को अपने आधार कार्ड के फोटोकॉपी को साझा करने से मना किया था, और खुद को किसी भी तरह के धोखाधड़ी से बचाए रखने के लिए मास्कड आधार कार्ड के इस्तेमाल की सलाह दी थी। हालांकि इसके नोटिफिकेशन के बाद फिर से एक बार आधार कार्ड से जुड़ी सुरक्षा के ऊपर सवाल उठने लगे थे, जिसके बाद रविवार को सरकार ने उस नोटिफिकेशन को वापस ले लिया। सरकार ने कहा कि उस नोटिफिकेशन के कारण लोगों को कई तरह की गलतफहमी हो रही है, जिसके चलते नोटिफिकेशन को वापस लिया जाता है, और फिलहाल आधार के इस्तेमाल को यथावत जारी रखने की बात कही।

क्या था आदेश ?

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आम जनता को किसी भी संगठन के साथ अपने आधार की फोटोकॉपी साझा नहीं करने की चेतावनी दी थी क्योंकि इसके दुरुपयोग की संभावना है। वैकल्पिक रूप से, एक मास्कड आधार जो आधार संख्या के केवल अंतिम 4 अंक प्रदर्शित करता है, का उपयोग इस उद्देश्य के लिए करने की सलाह दी गई थी। वहीं यूआईडीएआई ने जनता से ई-आधार डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट कैफे/कियोस्क में सार्वजनिक कंप्यूटर का उपयोग करने से बचने के लिए भी कहा है।

सरकार के अनुसार केवल यूआईडीएआई से उपयोगकर्ता लाइसेंस प्राप्त कर चुके संगठन ही किसी व्यक्ति की पहचान स्थापित करने के लिए आधार का उपयोग कर सकते हैं। होटल या फिल्म हॉल जैसी बिना लाइसेंस वाली निजी संस्थाओं को आधार कार्ड की प्रतियां एकत्र करने या रखने की अनुमति नहीं है। यदि कोई निजी संस्था आपके आधार कार्ड को देखने की मांग करती है, या आपके आधार कार्ड की फोटोकॉपी मांगती है, तो कृपया सत्यापित करें कि उनके पास यूआईडीएआई से वैध उपयोगकर्ता लाइसेंस है।

क्यों लेना पड़ा वापस?

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने रविवार (29 मई) को जारी नवीनतम प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यूआईडीएआई द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन की गलत व्याख्या की संभावना को देखते हुए, उसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है। बता दें की यूआइडीएआइ के नोटिफिकेशन के बाद से ट्विटर पर कई लोगों ने जहां आधार के सुरक्षित होने पर सवाल उठाए, तो वहीं कई लोगों ने पूर्व में आधार के हुए इस्तेमाल पर चिंता जाहिर की।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.