Amir Liaqat Hussain Death:मशहूर पाकिस्तानी टीवी होस्ट सांसद आमिर लियाकत की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत ,भारतीय रील्स में भी थे फेमस

Amir Liaqat Hussain: आमिर लियाकत केवल पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारतीय रील्स में भी उतने ही फेमस थे , अधिकतर रील्स में दिखने वाले और पाकिस्तान के सांसद आमिर लियाकत 49 साल के थे। जो अक्सर मीम में दिखते रहते हैं.।

June 11, 2022 - 19:11
June 11, 2022 - 22:07
 0
Amir Liaqat Hussain Death:मशहूर पाकिस्तानी टीवी होस्ट सांसद आमिर लियाकत की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत ,भारतीय रील्स में भी थे फेमस
Amir Liaqat Hussain Death

पाकिस्तान के चर्चित टीवी होस्‍ट आमिर लियाकत हुसैन की अचानक मौत की ख़बर सामने आई है ,इमरान खान की पार्टी से आमिर सांसद भी रह चुके थे। तीसरी शादी और तलाक को लेकर आमिर लियाकत की लाइफ काफी विवादों से घिरी हुई थी। मीडिया की मानें तो आमिर लियाकत हुसैन को उनके कराची के घर पर संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाया गया है। आमिर इमरान खान की पार्टी से सांसद थे, जो सत्ता परिवर्तन के बाद शहबाज शरीफ सरकार बनने पर पीटीआई से अलग हो गए थे।

टीवी शो और भारतीय रिल्स से मिली पहचान

आमिर लियाकत केवल पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारतीय रील्स में भी उतने ही फेमस थे , अधिकतर रील्स में दिखने वाले और पाकिस्तान के सांसद आमिर लियाकत 49 साल के थे। जो अक्सर मीम में दिखते रहते हैं। आमिर को अपने वाह-वाही देने के अंदाज के लिए काफी मशहूर रहे हैं। एक होस्ट से पहचान बनाने वाले आमिर ने साल 2001 में Geo TV ज्वाइन किया था, जो एक धार्मिक कार्यक्रम है ,फिर Aalim Online को होस्ट करते थे जिसके बाद धीरे धीरे उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई।

तीसरी शादी और तलाक से घिरे थे विवादो में

आमिर लियाकत की तीसरी पत्नी सैयदा दानिया शाह उनसे 31 साल छोटी थीं। उनकी पत्नी दानिया ने उन पर मारपीट, ड्रग्स लेने जैसे गंभीर आरोप लगाया था और उसके बाद दानिया ने तलाक की मांग की थी।

लीक हुआ था पर्सनल वीडियो

कुछ दिन पहले आमिर लियाकत का एक प्राइवेट विडियो लीक हुआ था, जिसका आरोप उन्होंने अपनी तीसरी पत्नी दानिया पर लगाया था, विडियो में आमिर के बेड पर ड्रग्स भी रखी हुई थी, जिसके बाद आमिर ने अपनी तीसरी पत्नी को तलाक देने का मन बना लिया। अपना प्राइवेट वीडियो वायरल होने के बाद से आमिर बहुत दुखी थे और उन्होंने देश छोड़ने का भी ऐलान कर दिया था।

पुलिस ने शुरू की मौत की जांच,नौकर और ड्राइवर से जारी है पूछताछ

आमिर लियाकत की मौत से पूरे पाकिस्तान में सनसनी फ़ैल चुकी है। जिसके बाद से पुलिस ने जांच शुरू कर दी। आमिर के कराची स्थित घर की तलाशी जारी है। एसएसपी ईस्ट ने बयान दिया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से और जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। वहीं उच्च अधिकारियों का कहना है कि आमिर की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है इसलिए, उनकी डेड बाड़ी का पोस्टमार्टम भी किया जाएगा। मामले की जांच जारी है ,पुलिस जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचेगी।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.