जानिए विज्ञापनों में जिंगल्स से करियर शुरू करने वाले सिंगर केके की फ़िल्म फेयर अवार्ड तक पहुंचने की कहानी

Singer KK: केके ने हिंदी के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं जैसे कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िआ, बंगाली, असामी और गुजराती में गाने गाए थे. वहीं बॉलीवुड में आने से पहले KK लगभग 3500 जिंगल्स गा चुके थे.

June 1, 2022 - 19:35
June 1, 2022 - 19:49
 0
जानिए विज्ञापनों में जिंगल्स से करियर शुरू करने वाले सिंगर केके  की फ़िल्म फेयर अवार्ड तक पहुंचने की कहानी
Singer KK

बॉलीवुड के मशहूर Singer केके(KK) ने अचानक तबीयत ख़राब होने के बाद कल रात दुनियां को अलविदा कह दिया. तबीयत ख़राब होने से ठीक पहले वो कोलकाता में एक शो कर रहें थे, शो के दौरान उनकी तबियत ख़राब होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक था. KK ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए थे. उनकी मौत से उनके फंस को गहरा सदमा पहुंचा है. KK की उम्र 53 साल थी.

जीवन परिचय

KK का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ था. उनका जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में हुआ था. इनकी शादी साल 1991 में ज्योति से हुई थी. Kk का एक बेटा और एक बेटी है. उन्होंने हिंदी के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं जैसे कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िआ, बंगाली, असामी और गुजराती में गाने गाए थे. वहीं बॉलीवुड में आने से पहले KK लगभग 3500 जिंगल्स गा चुके थे. बॉलीवुड में उनका योगदान 2 दशक से भी ज़्यादा का रहा. है।

करियर

KK ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों में जिंगल्स से की थी. साल 1999 में उनका पहला एल्बम ‘पल’ आया और यह एल्बम युवाओं के बीच काफी पॉपुलर गया. जिसके बाद केके ने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा. बॉलीवुड के तमाम स्टार्स और सुपरस्टार्स के लिए KK गाने गा चुके हैं. देवदास से लेकर हम दिल दे चुके सनम और ओम शांति ओम से लेकर बजरंगी भाईजान जैसी सुपरहिट फिल्मो में भी केके आवाज़ दे चुके हैं. अपनी करिश्माई आवाज़ से श्रोताओं का दिल जितने के चलते उन्हें 6 फिल्म फेयर अवॉर्ड्स से नवाज़ा जा चुका है. फिल्म फेयर के अलावा भी उन्हें कई अवार्डों से सम्म्मानित किया जा चुका है.

सोशल मीडिया पर पूरा देश उनकी याद में ग़मगीन नज़र आ रहा है। नेताओ से लेकर सेलिब्रिटीज ने उनके असामयिक मौत पर शोक व्यक्त किया है. वहीं उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनके प्रति अपना प्यार और दुःख व्यक्त कर रहे हैं.

Alok Ranjan Alok Ranjan @ The Lokdoot