Singer KK Passes away: मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का हुआ निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने निधन पर जताया शोक

Famous singer KK aka Krishna: मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ के अकस्मात निधन से सिंगिंग इंडस्ट्री में दुख का माहौल। केके कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे जहां अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद केके ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

June 1, 2022 - 06:20
June 1, 2022 - 07:40
 0
Singer KK Passes away: मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का हुआ निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने निधन पर जताया शोक
kk singer dies

सिंगिंग जगत के मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का मंगलवार को 53 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। केके कोलकाता के अपने एक शो में गाना गाने के बाद होटल पहुंचे थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम उनका ईलाज़ नहीं कर पाए"।

सिंगर केके ने साल 1999 में अपना पहला एल्बम,'पल' जारी किया था। जिसके बाद केके ने अपना कैरियर बॉलीवुड पर केंद्रित किया और तड़प तड़प (हम दिल दे चुके सनम, 1999), दस बहाने(दस, 2005), और तूने मारी एंट्री  (गुंडे, 2014) जैसे हिट गाने दिए। उनका जन्म दिल्ली में हुआ था और वे अपने इलेक्ट्रिक लाइव शो के लिए भी जाने जाते थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने केके की मौत पर जताया शोक

सिंगर केके की मौत पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट करते हुए दुख जाहिर किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा "केके के नाम से प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं। उनके गीतों ने भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को दर्शाया, जो सभी आयु वर्ग के लोगों के साथ जुड़ा हुआ था। हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।"

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.