Urmila Matondkar: जानिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस और शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर का कैसा रहा फिल्म से लेकर पॉलिटिक्स तक का सफर

Urmila Matondkar Birthday: उर्मिला मातोंडकर की लव लाइफ के बारे में बेहद ही कम लोग जानते हैं। 2016 में उन्होंने बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी। ये शादी सीक्रेट तरीके से हुई थी और पूरी दुनिया को इसका पता तब चला जब उन्होंने खुद अपनी शादी की जानकारी दी।

February 4, 2023 - 18:57
February 4, 2023 - 19:28
 0
Urmila Matondkar: जानिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस और शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर का कैसा रहा फिल्म से लेकर पॉलिटिक्स तक का सफर
Urmila Matondkar

Urmila Matondkar:बॉलीवुड की रंगीला गर्ल कही जाने वाली उर्मिला मातोंडकर आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। उर्मिला का जन्म एक साधारण मराठी परिवार में हुआ था। काफी समय से उर्मिला ग्लैमर दुनिया से दूर हैं। वह आखिरी बार फिल्म ब्लैकमेल में एक आइटम डांस में नजर आई थीं। उर्मिला ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार से की थी तथा वह एक डॉग लवर है। वहीं उर्मिला के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड के कई सुपरस्टार के साथ काम किया है और इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं।

उन्होंने हीरोइन एक्टिंग करियर की शरूआत मलयालम फिल्म ‘चाणक्यन’ से की थी और कलयुग फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने रंगीला, जंगली, प्यार तूने क्या किया, जुदाई तथा एक हसीना थी जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्हें अपनी फिल्मों के लिए कई पुरस्कार और सम्मान भी मिले हैं। उन्होंने साल 1980 से 2004 तक फिल्मों में काम किया था।  

वहीं उनकी लव लाइफ की बात करें तो उर्मिला मातोंडकर की लव लाइफ के बारे में बेहद ही कम लोग जानते हैं। 2016 में उन्होंने बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी। ये शादी सीक्रेट तरीके से हुई थी और पूरी दुनिया को इसका पता तब चला जब उन्होंने खुद अपनी शादी की जानकारी दी। उर्मिला ने मीडिया को कहा था कि सिर्फ दोस्तों और परिवार से जुड़े लोग उनकी शादी में शामिल हुए क्योंकि वो और मोहसिन इस शादी को सादगी से करना चाहते थे।

उर्मिला(Urmila Matondkar) और मोहसिन की मुलाकात फैशन डिजाइनर मनीष मलहोत्रा की भतीजी की शादी में हुई थी। इसके बाद उर्मिला फिल्मों से दूर हो गईं। लेहालांकि उनके लुक की बात करें तो वो अभी भी काफी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आती हैं। उनके इंस्टा पर काफी फॉलोअर्स हैं जो उनके स्टाइल को फॉलो करते है।

27 मार्च 2019 को उन्होंने कांग्रेस में शामिल होकर राजनीति में एंट्री ले ली थी परंतु उन्होंने 10 सितंबर 2019 को पार्टी छोड़ दी और  बाद में 1 दिसंबर 2020 को, उर्मिला महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना में शामिल हो गईं। अब एक लंबे समय बाद उर्मिला मातोंडकर(Urmila Matondkar) एक्टिव मोड में नजर आ रही हैं। यात्रा में शामिल होने से पहले उर्मिला मातोंडकर ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा कि इस यात्रा का राजनीति से ज्यादा सामाजिक महत्व है।  वह सामाजिक मूल्यों पर आधारित इस सफर में शामिल हो रही हैं। उर्मिला 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थीं। उन्हें भाजपा के गोपाल शेट्टी के खिलाफ उम्मीदवार बनाया गया था परंतु इस चुनाव में उन्हें हार मिली थी।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.