Rajasthan Politics: राजस्थान राजनीति: डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को लेकर कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, मंच से कह डाली ये बात

Rajasthan Politics: रविवार, 6 अप्रैल को निम्बाहेड़ा में मीणा समाज सेवा समिति मेवाड़-मालवा द्वारा श्री मिनेश जयंती धूमधाम से मनाई.

April 7, 2025 - 12:15
April 7, 2025 - 18:36
 0
Rajasthan Politics: राजस्थान राजनीति: डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को लेकर कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, मंच से कह डाली ये बात

Rajasthan Politics: रविवार, 6 अप्रैल को निम्बाहेड़ा में मीणा समाज सेवा समिति मेवाड़-मालवा द्वारा श्री मिनेश जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम में राज्य के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक रामलाल मीणा ने मंच से डॉ. मीणा की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सिर्फ कैबिनेट मंत्री नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री बनने के योग्य हैं।”

रामलाल मीणा ने कहा, “मैं हमेशा समाज के लिए खड़ा रहा हूं। वागड़-मेवाड़ क्षेत्र में डॉक्टर साहब ने असली क्रांति लाई है। आज मीणा समाज जागरूक हो चुका है और अगर समाज को किसी पर भरोसा है, तो वो सिर्फ किरोड़ीलाल मीणा हैं। समाज उन्हें सिर्फ नेता नहीं, भगवान की तरह मानता है।”

मीणा समाज के मुख्यमंत्री हैं डॉ. किरोड़ीलाल मीणा

अपने संबोधन में रामलाल मीणा ने मंच पर दिए गए एक अन्य वक्तव्य का हवाला देते हुए कहा, “कहा जा रहा था कि कैबिनेट मंत्री कोई भी बन सकता था, लेकिन मैं कहता हूं कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सिर्फ मंत्री नहीं, मुख्यमंत्री बनने के हकदार हैं। अगर पर्ची किसी और की आ जाती तो बात अलग होती, लेकिन आज भी मीणा समाज अगर किसी को मुख्यमंत्री मानता है, तो वो हैं डॉक्टर साहब।”

समाज के लिए छात्रावास की मांग

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि वह मंच से राजनीति की नहीं, समाज की बात कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ और निंबाहेड़ा में मीणा समाज के छात्रावासों की जमीन से जुड़े मामले अभी भी उलझे हुए हैं, लेकिन समाज को उम्मीद है कि अब जब डॉ. साहब की मौजूदगी है, तो यह समस्याएं भी जल्द सुलझेंगी।

शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

श्री मिनेश जयंती के अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसमें समाज की महिलाएं सिर पर कलश लेकर बैंड-बाजों और डीजे की धुन पर शामिल हुईं। युवा लोक गीतों पर नृत्य करते नजर आए। यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई अम्बानगर स्थित सभा स्थल पहुंची, जहां विभिन्न संस्थाओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया।

पढ़ें ये खबरें

News Desk Lokdoot thelokdoot.com Contact Us..For Any Query.