Rajasthan News: रामनवमी पर कोटपूतली पहुंचे अमित शाह, बालनाथ आश्रम में बाबा की धूणी पर लगाई धोक
Rajasthan News: रामनवमी के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को राजस्थान के कोटपूतली स्थित बालनाथ आश्रम पहुंचे।

Rajasthan News: रामनवमी के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को राजस्थान के कोटपूतली स्थित बालनाथ आश्रम पहुंचे। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। शाह ने आश्रम में बाबा बालनाथ की समाधि और धूणी पर धोक लगाई और आश्रम में चल रहे रुद्र महामृत्युंजय महायज्ञ की पूर्णाहुति में भाग लिया।

अमित शाह ने इस अवसर पर कहा, “मैं बचपन से सार्वजनिक और धार्मिक आयोजनों से जुड़ा रहा हूं, लेकिन समाज को जोड़ने वाला ऐसा आयोजन मैंने पहली बार देखा है। यहां निराश लोगों को नई चेतना मिली है और बेसहारा लोगों को धर्म का सहारा मिला है।”
उन्होंने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की और कहा कि “पिछले वर्ष ही प्रभु श्रीराम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए। मैं बाबा बालनाथ जी की स्मृति को प्रणाम करता हूं और बाबा बस्तीनाथ जी का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने समाज को जोड़ने का कार्य किया है। मैं यहां भाषण देने नहीं, बल्कि उनका आशीर्वाद लेने आया हूं।”
इसके बाद अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नेशनल हाईवे पर स्थित समाधि स्थल पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की। धार्मिक महत्व के साथ-साथ इस दौरे को राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसी दिन भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस भी मनाया गया।
पढ़ें ये खबरें
- Upcoming IPO Details: कंपनी जल्द लॉन्च करने वाली है आईपीओ, 37 लाख शेयर होंगे जारी, निवेश से पहले जानिए डिटेल्स…
- अमृतसर में होने वाली ट्रासजेंडर परेड हुई स्थगित
- निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन की खंगाली जा रही कॉल डिटेल, विजिलेंस ने इन्वेस्ट यूपी से भी मांगी जानकारी
- जल गंगा संवर्धन अभियान: प्रदेश में एक लाख कुओं को रिचार्ज करने का लक्ष्य, डगवेल रिचार्ज विधि से होगा भूजल पुनर्भरण
- एक और सिरफिरे ने भगवान श्रीराम पर की टिप्पणीः पुलिस ने आरोपी फैजान पठान को भेजा जेल, इंस्टाग्राम में नवाब अली के नाम से ID