Black Adam trailer: DC फिल्म ‘ब्लैक एडम’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, ड्वेन जॉनसन के रूप में दुनिया को मिलेगा नया सुपरहीरो
Black Adam Movie trailer:फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट और 17 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत में ही हम एक्टर के किरदार में हो रहे बदलावों को देख पाते हैं।
ऐक्टर ड्वेन जॉनसन यानी द रॉक की फिल्म ‘ब्लैक एडम’ का ऑफिशियल ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, जिसे लोगों का जबरदस्त रिस्पांस भी मिल रहा है। यह फिल्म इस साल सिनेमाघरों में 21 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म की कहानी DC कॉमिक के एंटी - हीरो कैरेक्टर ब्लैक एडम पर बेस्ड है। बता दें कि साल 2019 में एक्टर ने फिल्म की रिलीज़ डेट के साथ अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसके बाद से फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है तथा यह फिल्म ड्वेन जॉनसन की पहली सुपरहीरो फिल्म होगी।
फिल्म का ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट और 17 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत में ही हम एक्टर के किरदार में हो रहे बदलावों को देख पाते हैं। इन बदलावों के बाद वह एक शक्तिशाली एंटी-हीरो के रूप में नजर आते हैं, जिसके बाद हम इस एंटी - हीरो को गजब का दमदार एक्शन करते हुए, उड़ते हुए, फाइटर जेट्स को तोड़ते हुए और मिसाइल को पकड़ते हुए देख पाते हैं जो देखने में बहुत ही मजेदार लग रहा है।
DCcomics के पेज ने फिल्म के ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा - ‘दुनिया को एक हीरो की जरूरत थी, जो उसे मिला बालक एडम के रूप में, 21 अक्टूबर को केवल सिनामाघरों में।’
फिल्म में मुख्य किरदार
फिल्म में मुख्य किरदार में ड्वेन जॉनसन के साथ - साथ सारा शाही, पियर्स ब्रॉसनन, एल्डिस हॉज जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो फिल्म को डायरेक्ट जौमे कॉलेट - सेरा ने किया है, वहीं फिल्म को एक्टर ड्वेन जॉनसन, हिराम गार्सिया, डैनी गार्सिया और बेयू फ्लिन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
कौन है ब्लैक एडम ?
1940 के दशक में आई DC कॉमिक्स ब्लैक एडम के अनुसार ब्लैक एडम शाज़म का दुश्मन है, जो शुरुआत में एक खतरनाक खलनायक के रूप में नजर आता है और बाद में हालातों के चलते एक एंटी हीरो बन जाता है। DC के डिस्क्रिप्शन के अनुसार ब्लैक एडम जादू का एक प्राचीन रक्षक है जो अपने हजारों साल बड़े जीवन में दोनो नायक और खलनायक बनता है। जो अपने आपको मानवता का अधिनायक मानता है।