रविवार को हुए Ujjalo Foundation एनजीओ के उद्घाटन और जागरूकता अभियान में कॉलेज विद्यार्थियों ने दिखाई रुचि

UJJALO FOUNDATION के इस कार्यक्रम के तहत सिर्फ घरों के आस पास ही नहीं बल्कि विद्यालय, विश्वविद्यालय तथा सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाना बहुत अनिवार्य है। वहीं फाउंडेशन के कार्यक्रम का मुख्य विषय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं स्वच्छता के महत्व से रूबरू करवाना रखा गया।

May 10, 2022 - 20:23
May 10, 2022 - 21:48
 0
रविवार को हुए Ujjalo Foundation एनजीओ के उद्घाटन और जागरूकता अभियान में कॉलेज विद्यार्थियों ने दिखाई रुचि
UJJALO FOUNDATION

उजालो फाउंडेशन एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) का उद्घाटन समाज  में जागरूकता फैलाने तथा स्वच्छता के प्रबोधन प्रदान करने के उद्देश्य से रविवार को किया गया एनजीओ के उद्घाटन और जागरूकता अभियान का आयोजन साउथ कैंपस दिल्ली में किया गया।

इस दौरान Ujjalo Foundation के संस्थापक अंकित कुमार ने कार्यक्रम की अगुवाई की। बता दें कि अंकित दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में बैचलर ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई कर रहे हैं तथा साथ ही इस एनजीओ के माध्यम से समाज के प्रति दायित्वों का निर्वाह करना चाहते हैं।

कार्यक्रम के दौरान अंकित ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत सिर्फ घरों के आस पास ही नहीं बल्कि विद्यालय, विश्वविद्यालय तथा सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाना बहुत अनिवार्य है। वहीं फाउंडेशन के कार्यक्रम का मुख्य विषय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं स्वच्छता के महत्व से रूबरू करवाना रखा गया। विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और महत्व को जाना कार्यक्रम में वरिष्ठ लोगों ने इस मुहिम को बहुत सराहा।

क्या है Ujjalo Foundation ?

UJJALO का अर्थ है रोशनी। यह एक गैर सरकारी संगठन है जिसकी प्राथमिकता लोगों में स्वच्छता तथा शिक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना है। यह एक युवा संगठन जो वर्तमान में स्वच्छता एवम् बेहतर शिक्षा अभियान चला रहा है।

इनके लक्ष्यो मैं साप्ताहिक ड्राइव‌ जहां पर फाउंडेशन के स्वयंसेवक जमीनी स्तर पर योगदान देंगे शामिल है। कॉलेजों तथा मलिन बस्तियों में साप्ताहिक ड्राइव के द्वारा स्वच्छता में योगदान देना इसके उद्देश्यों में शामिल एक उद्देश्य है।
वर्तमान में यह फाऊंडेशन साउथ दिल्ली तथा नॉर्थ दिल्ली में अभियान के तहत योगदान कर रहा है।