जल्द देश की पटरियों पर दौड़ेंगी टिल्टिंग टेक्नोलॉजी से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

एक अधिकारी के अनुसार भारत को साल 2025-26 तक अपनी पहली टिल्टिंग ट्रेन मिलेगी। ऐसी ट्रेन जिसकी गति को तेज करने और मोड़ आने पर वे झुकने में सक्षम होगी। इस तकनीक का प्रयोग करके लगभग 100 वंदे भारत ट्रेनों को बनाने का काम चल रहा है।

Nov 28, 2022 - 07:30
Nov 28, 2022 - 07:31
 0
जल्द देश की पटरियों पर दौड़ेंगी टिल्टिंग टेक्नोलॉजी से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
Vande Bharat Express train

Vande Bharat Express Train:  भारतीय रेलवे वर्ष 2025-26 तक पूर्वी एशिया , दक्षिण अमेरिका और यूरोप के बाजारों में वंदे भारत ट्रेनों का निर्यात करने की तैयारी कर रहा है। एक अधिकारी सूत्रों के अनुसार स्पीकर क्लास वाली स्वदेशी का नया वर्जन साल 2024 तक आने का दावा किया है। साथ ही यह भी कहा कि रेलवे अगले कुछ सालों में 75 वंदे भारत ट्रेनें जो 10 से 15 किलोमीटर की दूरी तय करने की योजना बना रहे हैं।

2025-26 साल के अंदर एंट्री होगी टिल्टिंग टेक्नोलॉजी से लैस ट्रेन

एक अधिकारी के अनुसार भारत को साल 2025-26 तक अपनी पहली टिल्टिंग ट्रेन मिलेगी। ऐसी ट्रेन जिसकी गति को तेज करने और मोड़ आने पर वे झुकने में सक्षम होगी। इस तकनीक का प्रयोग करके लगभग 100 वंदे भारत ट्रेनों को बनाने का काम चल रहा है। जिसकी मदद से ट्रेनें घुमावदार मोड़ पर आसानी से मोटरसाइकिल की तरह तेजी से झुक कर घूम सकेंगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में स्लीपर बर्थ की तैयारी

बता दें कि पहले ट्रेन में चेयर कार ही होती थी, जिससे लोग बैठ कर ही यात्रा करते थे। लेकिन अब इन ट्रेनों में स्लीपर बर्थ की तैयारी कर रहा है। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बहुत बड़ी खबर हो सकती है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.