लावा ने लॉन्च किया स्मार्टफोन Blaze, बजट रेंज मे मिल रहा iPhone जैसा लुक और कई शानदार फीचर्स

• स्मार्टफोन सेगमेन्ट में पहली बार प्रीमियम ग्लास बैक और ‘‘फ्री सर्विस एट होम’ के साथ आता है • आज से शुरू होगी प्री-बुकिंग, 14 जुलाई 2022 से सेल लाईव होगी • प्रीबुक करने वाले उपभोक्ताओं को मुफ्त Probuds 21 True wireless जीतने का मौका

July 7, 2022 - 22:51
July 8, 2022 - 05:00
 0
लावा ने लॉन्च किया स्मार्टफोन Blaze, बजट रेंज मे मिल रहा iPhone जैसा लुक और कई शानदार फीचर्स
Lawa blaze smartphone
लावा ने लॉन्च किया स्मार्टफोन Blaze, बजट रेंज मे मिल रहा iPhone जैसा लुक और कई शानदार फीचर्स

भारतीय स्मार्टफोन ब्राण्डलावा ने अपना क्लासी स्मार्टफोनब्लेज़ लॉन्च किया है। यह किफ़ायती दाम पर बढ़िया फीचर्स से लैस आकर्षक डिज़ाइन वाला स्मार्टफोन बताया जा रहा। रु 8699 की कीमत पर उपलब्ध यह भारतीय (#ProudlyIndian) स्मार्टफोन अपने सगमेन्ट में पहली बार ग्लास बैक डिज़ाइन और एंड्रोइड 12 के साथ आ रहा है। साथ ही इसमें तस्वीरों, वीडियोज़ एवं बड़ी फाइलों को स्टोर करने के लिए 3+3 (वर्चुअल) जीबी रैम + 64 जीबी रोम दिया जा रहा । साथ ही इसमें 13 एमपी ट्रिपल रियर कैमरा और 8 एमपी फ्रंट कैमरा है, जो फोटोग्राफी और सेल्फी का बेहतरीन अनुभव देगा। बॉटम फायरिंग स्पीकर, टाईप सी चार्जिंग, एफपीएस और बेहतरीन सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी इसमे शामिल हैं।

उपभोक्ता आज से ही ब्लेज़ की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। 14 जुलाई 2022 से इसकी सेल लाईव हो जाएगी। यह फ्लिपकार्ट, लावा ई-स्टोर और ऑफलाईन स्टोर्स पर उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। ब्लेज़ की प्री-बुकिंग करने वाले  पहले 1000 उपभोक्ता लावा प्रोबड्स 21 ट्रूली वायरलैस ईयरबड्स पा सकते हैं, जो एक बार चार्ज करने पर 9 घण्टे तक का बैटरी बैकअप देता है।

लावा अपने उपभोक्ताओं को शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए अपनी तरह की पहली ‘फ्री सर्विस एट होमभी उपलब्ध कराएगै, जिसके तहत उपभोक्ता अपने घर बैठे सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। इसका लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को सिर्फ स्टैण्डर्ड सर्विस शुल्क देना होगा और होम विज़िट के लिए उनसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ब्लेज़ मीडियाटेक हेलियो ए22 चिपसेट के साथ बेजोड़ परफोर्मेन्स देता है। इसकी पावरफुल 5000 mAh बैटरी बहुत लम्बी चलती है और 10 वॉट का टाईप सी चार्जर बहुत कम समय में फोन को पूरी तरह से चार्ज कर देता है। 6.5 इंच का 209 नॉच एचडी डिस्प्ले व्यूइंग का बेहतरीन अनुभव देता है। यह यूज़र को 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स भी देता है। किसी भी तरह के स्क्रीन डैमेजके मामले में डिवाइस 100 दिनों की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेन्ट के साथ आती है।

लावा Blaze के स्पेसीफिकेशन्स -

स्क्रीन

6.5 इंच का 209 नॉच एचडी डिस्प्ले, ग्लास बैक डिज़ाइन
कैमेरा 13एमपी ट्रिपल रियर कैमरा 8 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी 10 वॉट का टाईप सी चार्जर के साथ 5000 mAh 

रैम और स्टोरेज

3+3 (वर्चुअल) जीबी रैम + 64 जीबी रोम (स्टोरेज)

कीमत

8,699 रुपए
प्रोसेसर मीडियाटेक हेलियो ए22 चिपसेट और एड्रोएड-12
वारंटी और अतिरिक्त सेवाएं 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स, 100 दिनों की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेन्ट, ‘फ्री सर्विस एट होम
प्री-बुकिंग आफर्स पहले 1000 उपभोक्ता लावा प्रोबड्स 21 ट्रूली वायरलैस ईयरबड्स



लॉन्च के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए तेजिन्दर सिंह, प्रोडक्ट हैड, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने कहा ‘‘उपभोक्ताओं की उम्मीदें लगातार बदल रहीं हैं। आज के युवा फोन के लुक और आकर्षण के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते। ब्लेज़ के साथ हमने इन उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास किया है। यह कई आकर्षक फीचर्स के साथ आता है जैसे आधुनिक ग्लास बैक डिज़ाइन, एंड्रोइड 12 और 13 एमपी ट्रिपल कैमरा जो इसे ऑल-राउण्डर फोन बनाते हैं। अपने सेगमेन्ट में सर्वश्रेष्ठ, भारत में निर्मित यह स्मार्टफोन हर गौरवान्वित भारतीय (#ProudlyIndian) स्मार्टफोन यूज़र को समर्पित है जो अपने देश को अगले टेक सुपर पावर के रूप में उभरते देखना चाहते हैं।  

अंकु जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, मीडिया टेक इंडिया  ने कहा, ‘‘हम एक ऐसे भविष्य की कल्पना करते हैं जो आधुनिक तकनीक के साथ स्मार्ट और कनेक्टेड हो। मीडियाटेक से पावर्ड लावा ब्लेज़ उपभोक्ताओं को बेहतर मूल्य प्रदान करने के हमारे दृष्टिकोण की पुष्टि करता है। लावा का नया स्मार्टफोन डिजिटल अंतराल को दूर कर भारत सरकार के मेक इन इंडिया दृष्टिकोण को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस नई रीलीज़ पर हम लावा को बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनके साथ हमारा एसोसिएशन लम्बा और बेहतरीन होगा।

लावा ई-स्टोर पर ब्लेज़ की प्री-बुकिंग के लिए क्लिक करें: https://www.lavamobiles.com/

फ्लिपकार्ट पर ब्लेज़ की प्री-बुकिंग करने के लिए क्लिक करें: : https://www.flipkart.com/lava-blaze-799ad-dgj-454-store

Abhishek Abhishek, contributing writer on The Lokdoot, has interest over Tech, Auto and Aviation Sector. He's also fond of writing Features.