Ujjalo Foundation: हर चेहरे पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से कदम बढ़ा रही Ujjalo Foundation की टीम
Ujjalo फाउंडेशन: Ujjalo फाऊंडेशन के फाउंडर अंकित चौधरी ( Ankit Chaudhary) ने बताया कि भारत में पूरी दुनिया के मुकाबले सबसे ज्यादा एनजीओ हैं, फिर भी भारत ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रैंक में 101 पायेदान पर है तथा 116 देशों में यह स्थिति देखकर हमें सोचने की आवश्यक्ता है।
Sikar: Ujjalo foundation के युवा कार्यकर्ताओं ने अपने सदस्यों के साथ एक नए अंदाज में समाज सेवा की। फाऊंडेशन के सदस्यों ने सीकर के “समक्ष” अनाथ आश्रम में बच्चों के साथ पार्टी की तथा साथ ही उनको कचोरी और रसगुल्ले भी खिलाए। खाना खाने के बाद वॉलिंटियर्स और बच्चों ने मिलकर कबड्डी के मैच भी खेले। इस दौरान बच्चों के चेहरे पर खुशी की चमक देखने लायक थी।
Ujjalo फाऊंडेशन के फाउंडर अंकित चौधरी ( Ankit Chaudhary) ने बताया कि भारत में पूरी दुनिया के मुकाबले सबसे ज्यादा एनजीओ हैं, फिर भी भारत ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रैंक में 101 पायेदान पर है तथा 116 देशों में यह स्थिति देखकर हमें सोचने की आवश्यक्ता है। वहीं चौधरी ने आगे कहा कि एक रिसर्च के अनुसार तकरीबन 7000 लोग भारत में भूखमरी से होने वाली बीमारियों के कारण प्रतिदिन अपना जीवन खो देते हैं लेकिन इस देश से भूखमरी मिटाना उनका एक सपना है और इसमें उनके वॉलंटियर्स उनके साथ हमेशा खड़े रहते हैं।
बता दें कि विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और महत्व को जाना। वहीं कार्यक्रम में वरिष्ठ लोगों ने इस मुहिम को बहुत सराहा।
वहीं इस दौरान संस्था के को फाउंडर अमित मील (Amit Meel) के साथ सेक्रेटरी अमित शिवरान(Amit Shivran), अमन काजला, महेंद्र चंदवा, अमित प्रचार, हितेश आदि भी मौजूद रहे जिन्होंने इस कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।