नोजोटो, पोएट्स कन्वेंशन और दिल की आवाज ने मिलकर आयोजित कराया एक शानदार "ओपन माइक "
दिल की आवाज के संस्थापक " प्रियांशु शर्मा " ने बताया कि वे उभरते कलाकारों के लिए दिन प्रतिदिन ऐसे कार्यक्रम देश की विभिन्न जगहों आयोजित करते रहते हैं और आशा करते हैं कि कलाकारों को उसका लाभ अवश्य मिलेगा।
नोजोटो, दिल की आवाज़ और पोएट्स कन्वेंशन द्वारा साहित्य और कला को बढावा देने के उद्वेश्य से 17 जुलाई 2022 को एक सफल ओपन माइक का आयोजन किया गया।
इसमें देश के भिन्न-भिन्न राज्यों से कलाकारों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी। मंच भार जानेमाने कलाकार " दीपक मल्होत्रा " की अदबी अगुवाई के साथ हुआ। कार्यक्रम के संयोजक "दिल की आवाज़" के संस्थापक- "प्रियांशु शर्मा" और पोएट्स कन्वेंशन की संस्थापिका "दीप्ति चंदर" भी मौजूद रहीं। दिग्गज और अनुभवी कलाकारों में " नेहा दुसेजा, नीर नीरज, और प्रदीप तिवारी " की उपस्थिति ने महफिल की रौनक में चार चांद लगा दिए। इस कार्यक्रम में प्रत्येक कलाकार ने जान फूँकी वो सही मायनों में काबिले तारीफ़ थी। पूरे कार्यक्रम को कवर प्रशांत गोला और शिवम वर्मा ने किया।
कार्यक्रम का आगाज विशाखा के द्वारा किया गया। वहीं, आकाश ध्यानी के जिन्दा शेरों ने महफिल में जान डाल दी, इसी के साथ अनुभव शर्मा की " सिक्का उछाल रखा है "रचना ने लोगों का दिल जीत लिया , इनके साथ में कृष्णकांत, विभोर बिजोय, चिंतन खट्टर, महिमा मिश्रा फिरोज आलम, रोहित मिश्रा, अंजना, संगीता ठाकुर, सरिता यादव, शालू अग्रवाल, सुभम, आकाश राघव, शाल्वी जी ने बड़ी सरलता से मंच को जमा दिया तो
वहीं कई गायकों ने भी अपनी आवाज़ से महफिल लुट ली जिनमे मंजू जुनेजा, मिष्टी सिंह, नियाशा, वंश मेहता, दुर्गेश कुमार थे । इस कार्यक्रम में मशहूर लेखिक अभिसार शुक्ला जी की भी मौजूदगी रही। इस दौरान कई कलाकारों जैसे- मुस्कान शर्मा, रुचिका मिश्रा, पारुल शर्मा, महिमा भाटिया, जीवन ज्योत कौर, ने अपनी कला सबके सामने प्रस्तुत करते हुए सबका दिल जीत लिया, अंत में कृष्णा शर्मा ने कार्यक्रम की आखिरी प्रस्तुति देते हुए महफिल का समापन किया |
दिल की आवाज के संस्थापक " प्रियांशु शर्मा " ने बताया कि वे उभरते कलाकारों के लिए दिन प्रतिदिन ऐसे कार्यक्रम देश के विभिन्न जगहों आयोजित करते रहते हैं और आशा करते हैं कि कलाकारों को उसका लाभ अवश्य मिलेगा। उन्होंने नोजोटो के बारे में बताते हुए कहा कि कोई भी कलाकार अपनी कला से बहुत कुछ पा सकता है सम्मान, मान और पहचान भी। उन सभी कलाकारों के लिए नोजोटो एक उम्दा जगह है जहां से वो कला के जरिए कुछ अर्जित करना चाहते हैं।
अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित अतिथि के तौर पर सम्मान नेहा दूसेजा, नीरज नीर, और प्रदीप तिवारी को दिया गया और नए समाज की खुशहाली की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ |