घर बैठे पाएं बाबा बैद्यनाथ धाम का प्रसाद,भारतीय डाक विभाग पहुंचाएगा अब आपके घर प्रसाद

लंबे समय के बाद बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रावणी मेले का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में सावन 2022 के शुरू होते ही भारतीय डाक विभाग भी भक्तों के लिए एक खास शुरुआत करने जा रहा है। जिसके अंतर्गत अब घर बैठे ही बैद्यनाथ धाम का प्रसाद प्राप्त किया जा सकेगा।

May 29, 2022 - 08:11
May 30, 2022 - 20:44
 0
घर बैठे पाएं बाबा बैद्यनाथ धाम का प्रसाद,भारतीय डाक विभाग पहुंचाएगा अब आपके घर प्रसाद
बैद्यनाथ धाम -फोटो : TWITTER

अब भक्त घर बैठे बैद्यनाथ धाम का प्रसाद मंगा सकेंगे। डाक विभाग की ओर से यह खास पहल, 48 से 72 घंटों के भीतर शूरू होगी। इसकेलिए भक्तों को बस ऑनलाइन आवेदन करना होगा

पहले से ही थी तैयारी

डाक विभाग पहले से ही इस योजना की तैयारी में था लेकिन कोरोना के कारण यह संभव नहीं हो सका था। परंतु इस साल देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथधाम में श्रावणी मेला लगेगा। वहीं डाक विभाग की ओर से प्रसाद की होम डिलीवरी की भी व्यवस्था हो रही है। डाक अधीक्षक आरपी सिंह ने कहा कि, पिछले साल 2021 में ही यह योजना तैयार की गई थी लेकिन कोरोना के  कारण योजना धरातल  पर नहीं उतर पाई थी।

क्या क्या शामिल है प्रसाद में

इस साल स्थिति सामान्य होते ही डाक विभाग तेजी से योजना को  शुरू करने की तैयारी में है और सावन महीने से इस योजना को शुरू करने जा रहा है। लोगों को  डिलीवरी में मंदिर का प्रसाद ,बिल्वपत्र और भभूत ( भस्म) मिलेगा। साथ ही पैसे डिलीवरी के समय देने की भी सुविधा होगी, वहीं इस योजना में भक्त एक किलो से पांच किलो या उससे अधिक प्रसाद भी मंगा सकते हैं।

देवघर के बड़े प्रसाद विक्रेता से विभाग करेगा समझौता

डाक विभाग ने प्रसाद की बिक्री को देखते हुए किसी अच्छी क्वालिटी का प्रसाद बनाने वाले व्यवसायी के साथ समझौता करने का निर्णय लिया है। प्रसाद की होम डिलीवरी से मिले पैसे को सीधे व्यवसायी के डाक खाते में जमा कराने की व्यवस्था की जाएगी।

 प्रसाद मंगाने की प्रक्रिया होगी बहुत आसान

प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग होते ही व्यक्ति को फ़ोन पर मैसेज मिलेगा। साथ ही प्रसाद से संबंधित डाक घर पहुंचते ही एक दूसरा मैसेज भी व्यक्ति को मिलेगा जिसके बाद वह डिलीवरी एजेंट को कॉल कर प्रसाद आसानी से पा सकेगा। डाक विभाग हवाई जहाज़ से डिलिवरी करने की भी तैयारी में है। बता दें कि डाक विभाग का एयर सर्विस कार्गो से एग्रीमेंट भी है।

 बाबा बैद्यनाथ मंदिर का महत्त्व

बाबा बैद्यनाथ धाम झारखंड के देवघर जिले में स्थित है। मंदिर का नाम भगवान शिव के नाम बैद्यनाथ पर है। यह भगवान शिव के ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यहां हर साल श्रावणी मेला लगता है जिसमें भारी मात्रा में श्रद्धालु आते हैं।

 

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.