कब होगा कोरोना का अंत?कब हो जाएंगे मास्क बंद?जानिए सरकारी अनुमान
नीति आयोग के डॉ वीके पॉल का मानना है कि अगले वर्ष के अंत तक हमे मास्क और कोरोना के नियमों का पालन करना होगा। तीसरी वेव की संभावना काफी अधिक है ,हमे एहतियात बरतनी होगी।अगले वर्ष तक हम हर्ड इम्युनिटी हासिल कर लेंगे ।
आज हर किसी का एक ही सवाल है, कब तक हमे कोरोना के नियमों का पालन करना होगा? कब तक हमे मास्क पहनना होगा? कब तक सामाजिक दूरी रखनी होगी? कब तक भारत हर्ड इम्युनिटी प्राप्त करेगा?
इन सारे सवालों का जवाब लेकर आये नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने इसका जवाब दिया है। उनका मानना है कि अगले वर्ष के अंत तक हमे कोरोना के नियमों का पालन करना होगा,अगले वर्ष के अंत तक हमे मास्क और सामाजिक दूरी जैसे नियमों को परिचालित करना होगा। उनका मानना है कि वैक्सीनेशन के जरिये अगले वर्ष तक हम हर्ड इम्युनिटी हासिल कर लेंगे और कोरोना के प्रचंड रूपों से सुरक्षित होंगे। साथ ही साथ उन्होंने चेताया भी है कि अगर इस वर्ष दीवाली और दशहरे के पर्वों में हमने थोड़ी भी लापरवाही बरती तो इसका परिणाम बुरा हो सकता है।