बस्ती में हुई कार्रवाई : अवैध लाइन बनाने और बिजली चोरी में एक्सईएन सहित छह सस्पेंड

उ.प्र. पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत निगम को इन दोनों मामले की जांच कराते हुए कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। दोषी एक्सईएन समेत छह लोगों को सस्पेंड किया गया है।

May 29, 2022 - 06:41
May 29, 2022 - 09:15
 0
बस्ती में हुई कार्रवाई : अवैध लाइन बनाने और बिजली चोरी में एक्सईएन सहित छह सस्पेंड
प्रतीकात्मक फोटो : Pixabey

बस्ती के हवेली खास में 27 खंभों की अवैध लाइन बनाने और विद्युत चोरी नहीं रोकने के दो मामलों में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम बस्ती संतोष कुमार सहित छह इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर निलंबित किए गए हैं। इन सभी को क्षेत्रीय मुख्य अभियंता ( वितरण ) कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

उ.प्र. पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत निगम को इन दोनों मामले की जांच करते हुए कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। मुख्य अभियंता बस्ती क्षेत्र ने टीम गठित कर इस मामले की जांच कराई जिसमें आरोप सही पाए गए। जिसके बाद एमडी पूर्वांचल विद्या भूषण ने निलंबित आदेश जारी कर दिया है।

बस्ती के मामले में बगैर किसी आदेश व विभागीय प्रक्रिया के एक प्राइवेट स्कूल के पीछे हो रही प्लाटिंग में प्लाट काटकर बेचने वालों को लाभ पहुंचाने के लिए नियम विरुद्ध यह लाइन बनाई गई थी। जांच में नौ पोल प्लाटों में पड़े मिले जबकि कुल 22 पोल प्लाटों में लगे हुए पाए गए थे। इसके साथ ही मामले को छिपाने के लिए लगाने के बाद हटाए गए पांच पोलों के गड्ढे मौके पर मिले। इस लाइन को बनाने के लिए ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से संबंधित सामग्री का प्रयोग किया गया था। निलंबित किए जाने वाले अधिकारियों में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम बस्ती संतोष कुमार, उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण खंड प्रथम बस्ती मनोज कुमार यादव तथा अवर अभियंता कृष्ण मोहन यादव शामिल हैं।

 दूसरी तरफ विभागीय समीक्षा के दौरान लाइन हानियां कम करने के निर्देश के बाद भी बिलिंग कार्यवाही, बकायादारों के खिलाफ कार्यवाही और कभी बिल नहीं अदा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के मामले में सैदपुर (गाजीपुर) , सकलडीहा (चंदौली) और जोगिया (सिद्धार्थनगर) में एक उप खंड अधिकारी और दो अभियंताओं को भी निलंबित किया गया है। इन तीनों को मुख्य अभियंता कार्यालयों से संबद्ध किया गया है। निलंबित किए जाने वालों में उप खंड अधिकारी सैदपुर (गाजीपुर) मंगला प्रसाद, अवर अभियंता जोगिया सिद्धार्थनगर र्पंकज कुमार तथा अवर अभियंता रमौली सकलडीहा अजय पटेल शामिल हैं।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.