Swatantra Veer Savarkar :वीर सावरकर पर बेस्ड फिल्म फर्स्ट लुक हुआ लॉन्च, रणदीप हुडा निभाएंगे सावरकर का किरदार
Randeep Hooda: फिल्म में वीर सावरकर का किरदार रणदीप हुड्डा निभाएंगे। जहां रणदीप फर्स्ट लुक में गोल चश्मा और मूछों के साथ नजर आ रहे हैं और हुबहू सावरकर की तरह ही दिखाई दे रहें है। साथ ही पोस्टर की हेडिंग पर लिखा हुआ है - हिंदुत्व धर्म नहीं, इतिहास है’।
आज, 28 मई को स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की 139वी जयंती के अवसर पर उनके जीवन पर बेस्ड फिल्म का पहला लुक लॉन्च कर दिया गया है। इस पहली झलक को देखने से पता चलता है कि फिल्म का टाइटल - ‘स्वतंत्र वीर सावरकर (Swatantra Veer Savarkar)’ है और फिल्म में वीर सावरकर का किरदार रणदीप हुड्डा निभाएंगे। बता दें कि इसमें रणदीप गोल चश्में और मूछों के साथ नजर आ रहे हैं और हुबहू सावरकर की तरह ही दिखाई दे रहें है। साथ ही पोस्टर की हेडिंग पर लिखा हुआ है - हिंदुत्व धर्म नहीं, इतिहास है’। फिल्म का पहला लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस रणदीप को सावरकर के रूप में खूब पसंद कर रहे हैं।
अगस्त में शुरू होगी शूटिंग
सावरकर के जीवन पर बन रही इस फिल्म को संदीप सिंह, आनंद पंडित और सैम खान मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म का डायरेक्शन महेश मांजरेकर कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त में शुरू कर दी जाएगी।
फिल्म को लेकर महेश ने लिखी पोस्ट
डायरेक्टर महेश ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर ज़ारी करते हुए लिखा कि - “लोगों के मन में सावरकर के अलग - अलग रूप हो सकते हैं लेकिन एक फिल्म डायरेक्टर के रूप में मैं उसी विचार से मेल खाने की कोशिश कर रहा हूं जो सावरकर के पास था जिससे फिल्म के किरदार सावरकर और असल सावरकर में कोई अंतर न रहे। सावरकर एक प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी थे और हम सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें कोई भी भारतीय कभी न भूल पाएं।”
रणदीप ने किया सावरकर को सलाम
सोशल मीडिया पर रणदीप लिखते हैं - “यह सलाम है, एक ऐसे हीरो को जो फ्रीडम और सेल्फ - एक्चुअलिस्म के लिए भारतीय संघर्ष में लंबे समय तक गुमनाम रहा। मुझे उम्मीद है कि मैं एक सच्चे क्रांतिकारी के किरदार को निभा पाऊं और उनकी सच्ची कहानी को बता पाऊं जो एक लंबे समय से दबी हुई है।”
इन फिल्मों में नज़र आएंगे रणदीप
रणदीप के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ में नज़र आए थे। वहीं उनके आने वाले प्रोजेक्ट को देखें तो वह डायरेक्टर बलविंदर सिंह जुनेजा की फिल्म ‘अनफेयर एंड लवली’ में एक्ट्रेस इलिआला डिक्यूज के साथ नजर आयेंगे, जो भारत के गोरे रंग के ऑब्सेशन पर बेस्ड होगी। इसके अलावा वह रियल लाइफ स्टोरी बेस्ड वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में भी नज़र आयेंगे।