पीएम ने उठाया अपने देश के जवानों के लिए बड़ा कदम
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानि 16 सितंबर को एक नये डिफेंस ऑफिस का उद्घाटन किया जो कस्तूरबा गाँधी मार्ग पर है।
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 16 सितम्बर को दिल्ली में एक नये रक्षा विभाग के दफ़्तर का उद्धघाटन किया। इसी के साथ नरेंद्र मोदी ने कहा की आजादी के 75 सालों में आज हमारा देश भारत आवश्यकताओं और आकांक्षाओं के अनुसार विकास करने की तरफ एक ओर कदम बढ़ा रहा है। रक्षा विभाग का यह नया दफ़्तर दिल्ली के कस्तूरबा गाँधी मार्ग ओर अफ्रीका एवेन्यू में है।
उन्होंने यह भी कहा की "ये नया डिफेंस ऑफिस काम्प्लेक्स हमारी सेनाओं के कामकाज को अधिक सुविधाजनक, अधिक प्रभावी बनाने के प्रयासों को और क्षमता देता है। यह नया भवन नई तकनीकों से लैस है और भूकंप ओर आग जैसी परिस्थितियों के हिसाब से यह दफ़्तर सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि अब केजी मार्ग और अफ्रीका एवेन्यू में बने ये नये ज़माने का ऑफिस, राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़े हर काम को प्रभावी रूप से चलाने में बहुत मदद करेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि डिफेन्स काम्प्लेक्स का जो काम 24 महीने में पूरा होना था वह सिर्फ़ 12 महीने के समय में पूरा हो गया है। वो भी जब कोरोना जैसे हालातों से देश जूझ रहा था, जब लेबर नहीं थी तथा और भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। इस प्रोजेक्ट के जरिये काफी बेरोज़गार लोगो को काम भी मिल गया था। पीएम ने कहा कि "जब हम किसी देश की बात करते हैं तो वो सिर्फ एक शहर नहीं होता, किसी भी देश की राजधानी उस देश की सोच, संकल्प, सामर्थ्य और संस्कृति का प्रतीक होती है। भारत तो लोकतंत्र के लिए जाना जाता है। इसलिए भारत की राजधानी ऐसी होनी चाहिए, जिसके केंद्र में लोक हो, जनता हो।"
उन्होंने कहा कि "आज जब हम जीने के आसान तरीके और व्यापार करने के आसान तरीकों पर फोकस कर रहे हैं, तो इसमें नये ज़माने के इंफ्रास्ट्रक्चर की भी उतनी ही बड़ी भूमिका है " पीएम ने इस दौरान यह भी बताया कि 2014 में उनकी सरकार आने के बाद सबसे पहले इंडिया गेट पर वार मेमोरियल क्यों बनवाया। उन्होंने कहा कि देश की आन, बान, शान के प्रतीक स्थल को अपनी योजनाओं में सबसे ऊपर रखा गया है, ताकि देश पर अपनी जान त्यागने वाले वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके। पीएम मोदी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की समीक्षा करने वालों पर भी निशाना साधा और बताया कि नए दफ्तरों को बनाने की जरूरत क्यों पड़ी? उन्होंने बताया कि नए दफ्तर को 11 एकड़ की ज़मीन में बनाया गया है, जो कि पहले के दफ्तरों के मुकाबले पांच गुना कम भूखंड पर बने हैं।
पीएम ने कहा कि नया संसद भवन भी कुछ समय के अंदर बनकर तैयार हो जायेगा। पीएम ने इस मौके पर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की वेबसाइट भी लॉन्च की। प्रधानमंत्री से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह ने अपना संबोधन दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा विभाग के दफ्तर काफी खंडहर हो चूके हैं। बता दें कि कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर, जनरल विपिन रावत और सशस्त्र बलों के प्रमुख भी मौजूद थे।