2014 के चुनाव के पश्चात् पीएम मोदी देवदूत बनकर आए, 177 देशों को भारत के साथ अच्छे संबंध बनाने में की मदद: अमित शाह

लोकतंत्र को लेकर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2014 के चुनाव पश्चात् पीएम मोदी द्वारा विश्व स्थर पर भारत देश के देवदूत बनकर 177 देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने की बात कही।

Oct 27, 2021 - 19:16
February 11, 2022 - 20:40
 0
2014 के चुनाव के पश्चात् पीएम मोदी  देवदूत बनकर आए, 177 देशों को भारत के साथ अच्छे संबंध बनाने में की मदद: अमित शाह
Image Source: ndtv.com

नई दिल्ली में लोकतंत्र को लेकर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान  केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  2014 के चुनाव पश्चात् पीएम मोदी द्वारा विश्व स्तर पर भारत देश के  देवदूत बनकर 177 देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने की बात कही। उन्होंने आगे कहा,” मैं स्वीकार करता  हूं कि आजादी के 75 सालो के पश्चात्  भारत की संस्कृति का ध्वज फहराते हुए पीएम मोदी ने UN में भाषण दिया है”।

शाह ने 2014 के चुनाव के पहले की मनमोहन की सरकार के बारे में कहा कि 10 वर्ष तक उनकी सरकार  रहने के बावजूद  शासन में उनकी कैबिनेट का हर व्यक्ति प्रधानमंत्री की बातों का पालन  नहीं करता था बल्कि प्रधानमंत्री की अवहेलना करता था। देश की सुरक्षा के बारे में सरकार  को कोई चिंता नहीं थी। अंतराष्ट्रीय संबंधों में हमारा देश सबसे पीछे रहा था तथा भ्रष्टाचार उस समय चरम सीमा पर  था। 

परन्तु 2014 के चुनाव में भाजपा सरकार की जीत के पश्चात् भाजपा सरकार ने  नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषितककिया एवम् लोगों ने मोदी जी को बहुमत के साथ प्रधानमंत्री घोषित किया।

बता दें कि मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे, उन्होंने गुजरात में बहुत बदलाव लाने का प्रयास किया था। तथा गुजरात में रिफॉर्म्स एव पारदर्शिता पर काम कर बदलाव लाने की कोशिश की थी।  उसी प्रकार प्रधानमंत्री का पद प्राप्त करने के पश्चात् भी उन्होने देश को उन्नति के शिखर पर लाने का हर वक्त प्रयास किया है।

अमित शाह ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री की विभिन्न योजनाओं ने देश के साइज और स्केल को पूरी तरह से  बदल दिया हैं। सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेशी देशों के साथ अंतराष्ट्रीय सम्बन्ध बनाने की पूर्णतः प्रयास किया है। भारत की संस्कृति का देवदूत बनकर मोदी जी ने 177 देशों की अच्छे संबंध बनाकर  आज हमारे देश के  योग, आर्युवेद को दुनिया भर में पहुंचाया है। अतः मैं स्वीकार करता हूं कि आजादी के बाद भारत की संस्कृति का ध्वज वाहक बनकर श्री नरेन्द्र मोदी जी ने UN में भाषण दिया है।“

Qausain I am someone who eat and breathe politics.