Lalu Yadav CBI Raid: लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के 15 ठिकानों पर सीबीआई की रेड

CBI Raid: सीबीआई लालू प्रसाद यादव के अलावाँ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, सीबीआई ने ये छापेमारी भ्रष्टाचार के जुड़े मामले की जांच में की है।

May 21, 2022 - 00:29
May 21, 2022 - 04:49
 0
Lalu Yadav CBI Raid: लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के 15 ठिकानों पर सीबीआई की रेड
Lalu Yadav CBI Raid- Photo : Social Media

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर फिर एक बार केंद्रीय जांच एजेंसी ( सीबीआई ) ने शिकंजा कसा है, रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले यानी लैंड फॉर जॉब स्कैम के मामले में लालू और उनके परिवार के लोगों से जुड़े 15 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। लालू यादव के साथ ही उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी के लिए पहुँची है।

चारा घोटाला मामले में हाल ही में जमानत पर बाहर आए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से मुश्किलों में घिरते नज़र रहे हैं। सीबीआई लालू प्रसाद यादव के अलावाँ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, सीबीआई ने ये छापेमारी भ्रष्टाचार के जुड़े मामले की जांच में की है। बताया जा रहा है कि सीबीआई की ये छापेमारी लालू प्रसाद यादव के बतौर रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में की जा रही है। सीबीआई को इस मामले में नए सबूत हाथ लगे हैं जिसके बाद ये कार्रवाई की जा रही है।

सीबीआई को अब तक की जाँच के दौरान पता चला है कि मीसा भारती के करीबी राजेश अग्रवाल के पास साल 2008 में करोड़ों की नकदी आई थी, 27 मई 2008 को 60 लाख और 3 जून 2008 को 21 लाख की नकदी आई, यह नकदी उसने हवाला ऑपरेटर्स को दी थी। जिसके बाद हवाला ऑपरेटर्स ने फर्जी शेल कंपनियों के जरिए पैसा लालू के परिजनों तक पहुँचाया था।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.