OYO unmarried couples News; OYO का नया नियम: अविवाहित जोड़ो को अब नहीं मिलेंगे कमरे

ओयो ने उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्रों में अपने चेक-इन नियमों में बदलाव किया है, जिसके तहत अब अविवाहित जोड़े एक साथ होटल में चेक-इन नहीं कर सकेंगे।

January 5, 2025 - 17:57
January 5, 2025 - 17:59
 0
OYO unmarried couples News; OYO का नया नियम: अविवाहित जोड़ो को अब नहीं मिलेंगे कमरे
OYO unmarried couples

OYO unmarried couples; होटल व्यवसाय में एक बड़ा बदलाव आया है। ओयो, जो कि देशभर में होटल सेवाएं प्रदान करता है, ने अब उत्तर प्रदेश सहित कुछ क्षेत्रों में अपने चेक-इन नियमों में बदलाव किया है। अब अविवाहित जोड़े एक साथ होटल में चेक-इन नहीं कर सकेंगे। यह नया नियम समाजिक मान्यताओं और स्थानीय संस्कृति को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है।

ओयो की इस नीति पर आलोचनाएं भी हो रही हैं। विरोधी इस फैसले को व्यक्तिगत स्वतंत्रता और गोपनीयता का उल्लंघन मानते हैं। वे इसे ग्राहकों के अधिकारों के खिलाफ बताते हैं, खासकर उन जोड़ों के लिए जो अपने व्यक्तिगत कारणों से होटल में रुकना चाहते हैं।

कंपनी ने हालांकि इस नीति को लागू करने का कारण स्थानीय सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टिकोण को बताया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब होटल व्यवसाय को लेकर नई सामाजिक और कानूनी चुनौतियां सामने आ रही हैं। ओयो का कहना है कि यह कदम सुरक्षा और सांस्कृतिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

हालांकि, इस फैसले से अन्य होटल chains में भी समान कदम उठाए जाने की संभावना बन सकती है। यह देखा जाना बाकी है कि इस फैसले का लंबी अवधि में होटल इंडस्ट्री और ग्राहकों पर क्या प्रभाव पड़ता है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.