Rajasthan News: राजस्थान में चार IPS अधिकारियों का तबादला, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और बालोतरा को मिले नए SP

Rajasthan News: राजस्थान में पुलिस प्रशासन में एक बार फिर बड़ा फेरबदल करते हुए चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया

May 21, 2025 - 14:09
 0
Rajasthan News: राजस्थान में चार IPS अधिकारियों का तबादला, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और बालोतरा को मिले नए SP

Rajasthan News: राजस्थान में पुलिस प्रशासन में एक बार फिर बड़ा फेरबदल करते हुए चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और बालोतरा जिलों में नए पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं, जबकि जोधपुर यातायात में भी नए डीसीपी की तैनाती की गई है।

झुंझुनूं और हनुमानगढ़ के पूर्व एसपी हुए एपीओ

सरकार ने हाल ही में झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी और हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली को पद से हटाकर APO (Awaiting Posting Order) कर दिया था। बताया जा रहा है कि दोनों अधिकारियों के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं, जिन पर सरकार ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया।

नए पुलिस अधीक्षकों की नियुक्ति:

  • झुंझुनूं: लोकेश सोनवाल- इससे पहले जयपुर SOG (Special Operations Group) में एसपी के रूप में कार्यरत थे।
  • हनुमानगढ़: हरी शंकर- अब तक बालोतरा में एसपी के पद पर तैनात थे।
  • बालोतरा: अमित जैन- इससे पहले जोधपुर में ट्रैफिक डीसीपी पद पर कार्यरत थे।
  • जोधपुर ट्रैफिक डीसीपी: शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया- जो पहले से ही APO थे, अब उन्हें नई पोस्टिंग मिली है।

तबादले की पूरी List

  1. लोकेश सोनवाल– पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं
  2. हरी शंकर– पुलिस अधीक्षक, हनुमानगढ़
  3. अमित जैन– पुलिस अधीक्षक, बालोतरा
  4. शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया– पुलिस उपायुक्त, ट्रैफिक, जोधपुर

जयपुर SOG के एसपी पद पर नियुक्ति लंबित

हालांकि, जयपुर SOG में पुलिस अधीक्षक पद पर लोकेश सोनवाल के तबादले के बाद अभी तक कोई नई नियुक्ति नहीं की गई है।

पढ़ें ये खबरें

News Desk Lokdoot thelokdoot.com Contact Us..For Any Query.