अंबेडकर सर्कल पर तोड़फोड़, कांग्रेस विधायक ने फाड़ी भाजपा नेता की शर्ट, Video वायरल

Ambedkar Jayanti: डॉक्टर भीमराव अबेडकर जयंती से एक दिन पहले अंबेडकर की प्रतिमा पर पट्टिका लगाने को लेकर विवाद हो

April 15, 2025 - 15:37
 0
अंबेडकर सर्कल पर तोड़फोड़, कांग्रेस विधायक ने फाड़ी भाजपा नेता की शर्ट, Video वायरल

Ambedkar Jayanti: डॉक्टर भीमराव अबेडकर जयंती से एक दिन पहले अंबेडकर की प्रतिमा पर पट्टिका लगाने को लेकर विवाद हो गया। यह मामला राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले का है। नगर पालिका मुख्यालय बौंली में अंबेडकर सर्किल पर देर रात विधायक इंदिरा मीणा व भाजपा मंडल अध्यक्ष के बीच जमकर कहासुनी हुई। बामनवास की कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बहस के बीच भाजपा नेता की शर्ट फट गई. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सवाई माधोपुर के बोंली का है, जहां अंबेडकर सर्किल पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. 

विधायक इंदिरा मीणा का कहना है कि भाजपा के लोगों ने बोली के आंबेडकर सर्कल पर हो रहे रंग रोगन के काम में बाधा डाली और तोड़फोड़ की, जिसके बाद वहां विवाद हो गया. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कथित तौर पर आंबेडकर सर्कल पर तोड़फोड़ करने वाले लोगों को घेर लिया. 

विधायक इंदिरा मीणा ने इस घटना की जानकारी देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ”आज बौंली में संविधान विरोधी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विरोधियों का चेहरा बेनकाब हो गया. हमने बौंली में 2022 में आंबेडकर सर्कल का निर्माण कराया था, जिसका सौन्दर्यीकरण कार्य चल रहा है, लेकिन बाबा साहब की जयंती के कुछ घंटे पहले ही बाबा साहब विरोधी कुछ भाजपा के असमाजिक तत्वों ने शराब पीकर निर्माण कार्य को पुलिस की मौजूदगी में रुकवाया और पूर्व में हुए उद्घाटन की पट्टिका और टाइलों को तोड़ा गया. ”

News Desk Lokdoot thelokdoot.com Contact Us..For Any Query.