अजमेर शरीफ दरगाह के चिश्ती ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया, बोले- वक्फ में बदलाव समय की मांग, जगदंबिका पाल का दावा- कई मुस्लिम धर्मगुरु भी समर्थन में

Ajmer Dargah Chisty Syed Nasruddin Chishti On Waqf Amendment Bill:सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि संशोधन का मतलब यह कतई नहीं है कि मस्जिदें या संपत्तियां छिन जाएंगी। यह कहना गलत होगा। यह लोकतंत्र का हिस्सा है। सरकार को कोई जल्दबाजी नहीं है, जेपीसी में चर्चा के बाद बड़ी तसल्ली से यह बिल लाया गया है।

April 1, 2025 - 12:15
April 1, 2025 - 12:29
 0
अजमेर शरीफ दरगाह के चिश्ती ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया, बोले- वक्फ में बदलाव समय की मांग, जगदंबिका पाल का दावा- कई मुस्लिम धर्मगुरु भी समर्थन में

Ajmer Dargah Chisty Syed Nasruddin Chishti On Waqf Amendment Bill: अजमेर शरीफ दरगाह के चिश्ती ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया है। अजमेर दरगाह के चिश्ती सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने वक्त बिल में संशोधन का समर्थन करते हुए कहा कि बिल में संशोधन की जरूरत है। संशोधन या ये मतलब नहीं कि सरकार वक्फ की संपत्ति पर कब्जा करेगी। नसरुद्दीन चिश्ती ने उम्मीद जताया कि इस बिल से पारदर्शिता आएगी।

Waqf Bill: वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, कहा- ‘विरोध करने वालों की संपत्ति…,’

अजमेर शरीफ दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख ने आगे कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हम गंगा-जमुनी तहजीब वाले देश में रह रहे हैं। यहां विभिन्न संस्कृतियों के लोग मिलजुलकर रह रहे हैं और यही हमारी ताकत है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने ये सुनिश्चित किया है कि ‘सौगात-ए-मोदी’ देश के 22 लाख लोगों तक पहुंचे। मेरा मानना है कि वक्फ बिल में संशोधन की जरूरत है।  विरोध और समर्थन करना लोकतंत्र का हिस्सा है। संवैधानिक तरीके से अगर कोई विरोध कर रहा है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मेरा मानना है कि वक्फ में बदलाव की जरूरत है।

कौन हैं IFS अधिकारी निधि तिवारी जो बनीं PM मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी, जानें इस पद पर कितनी मिलती है सैलरी

सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि संशोधन का मतलब यह कतई नहीं है कि मस्जिदें या संपत्तियां छिन जाएंगी। यह कहना गलत होगा। यह लोकतंत्र का हिस्सा है। सरकार को कोई जल्दबाजी नहीं है, जेपीसी में चर्चा के बाद बड़ी तसल्ली से यह बिल लाया गया है। सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने दावा किया कि उन्हें पूरा यकीन है कि संशोधन के बाद वक्फ के काम में पारदर्शिता आएगी और वक्फ की संपत्ति प्रोटेक्ट की जाएगी। अतिक्रमण हटेगा और वक्फ का किराया बढ़ेगा जो कौम के लिए काम आएगा।

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाला डायरेक्टर सनोज मिश्रा निकला रेपिस्ट, दिल्ली पुलिस ने रेप केस में गिरफ्तार किया

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड लोगों को गुमराह कर रहाः सैयद नसरुद्दीन चिश्ती

उन्होंने कहा कि जहां कई मुस्लिम धर्मगुरु इस बिल का समर्थन कर रहे हैं, वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस पर आपत्ति जता रहा है। इस बिल के विरोध में काली पट्टी बांधने को क्यों कहा गया? संशोधित कानून तो अभी सदन में आया ही नहीं है। संशोधित कानून अभी नहीं आया है। पहले उसे आ जाने दीजिए, तब गुमराह कीजिए कि हमारी मस्जिद ले ली जाएगी। जब संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने कह दिया कि हम कोई मस्जिद नहीं लेंगे, फिर भी इस तरह गुमराह कर रहे हो।

CBSE 10th Class Result 2025: सीबीएसई 10वीं क्लास के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन जारी होगा परिणाम

कई मुस्लिम धर्मगुरु भी समर्थन मेंः जगदंबिका पाल

इधर बीजेपी सांसद और वक्फ (संशोधन) विधेयक पर JPC समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि ये बिल वक्फ की बेहतरी के लिए है। इससे विवाद खत्म होगा। केरल की हजारों साल पुरानी चर्चा को वक्फ कह दिया। कई जगह की संपत्तियों को वक्फ को दे दिया। नई संसद को वक्फ की संपत्ति बता दिया। तो कहने का मतलब है कि इस बिल से ये विवाद खत्म होगा। बड़ी संख्या में मैलान भी इसके समर्थन में हैं।

ईद के दिन मुंबई हमले के मास्टरमाइंड का करीबी ढेर, कराची में मारा गया आतंकी हाफिज सईद का फाइनेंसर अब्दुल

हम सबका साथ, सबका विकास की बात करने वाले

पाल ने कहा कि आज मुसलमान प्रधानमंत्री मोदी को सौगात-ए-मोदी के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। हम सबका साथ, सबका विकास की बात कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी, असदुद्दीन ओवैसी और AIMPLB मुसलमानों को वोट बैंक की तरह देख रहे हैं और तुष्टीकरण कर रहे हैं।

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.