बेजुबानों की मदद के लिए आगे आएं: निशुल्क पक्षी चिकित्सा शिविर 12 से 15 जनवरी तक
यह शिविर न केवल घायल पक्षियों की चिकित्सा के लिए है, बल्कि इसका उद्देश्य लोगों को इन बेजुबानों के प्रति संवेदनशील बनाना भी है।
![बेजुबानों की मदद के लिए आगे आएं: निशुल्क पक्षी चिकित्सा शिविर 12 से 15 जनवरी तक](https://thelokdoot.com/uploads/images/202501/image_870x_677fae68bdab6.webp)
जयपुर। होप एंड बियोंड संस्था और एंजेल आईज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष भी निशुल्क पक्षी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 12 से 15 जनवरी के बीच वैशाली नगर में आयोजित होगा।
इस शिविर का पोस्टर विमोचन राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री संजय शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी से अपील की कि घायल और बीमार पक्षियों को बचाने के लिए अधिक से अधिक लोग आगे आएं।
प्रमुख अतिथि और प्रतिभागी
पोस्टर विमोचन के मौके पर डॉ. जय गार्डनर, इशि कोठारी, दीपक नेहरा, विजय जांगिड़, और उदय सैनी उपस्थित रहे। इन सभी ने इस पहल को सफल बनाने के लिए अपने विचार साझा किए और आम जनता को इसमें जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
संस्था की पहल: मदद करें और जान बचाएं
यदि आपको कोई घायल पक्षी मिलता है, तो आप संस्था की हेल्पलाइन 8239939929 पर संपर्क कर सकते हैं। आपका यह छोटा-सा प्रयास एक पक्षी की जान बचाने में सहायक होगा।