Samrat Prithviraj:अक्षय कुमार की पृथ्वीराज का नाम बदला, यशराज फिल्म्स ने करणी सेना की याचिका के बाद उठाया बड़ा कदम

Samrat Prithviraj Full Movie: प्रोडक्शन हाउस ने प्रतिक्रिया के रूप में फ़िल्म का नाम पृथ्वीराज से “सम्राट पृथ्वीराज” कर दिया है। साथ ही यशराज फिल्म्स ने करणी सेना के अध्यक्ष को एक पत्र भी लिखा है।

May 30, 2022 - 18:30
May 30, 2022 - 21:01
 0
Samrat Prithviraj:अक्षय कुमार की पृथ्वीराज का नाम बदला, यशराज फिल्म्स ने करणी सेना की याचिका के बाद उठाया बड़ा कदम
Samrat Prithviraj Movie -फोटो : Social Media

राजपूत करणी सेना की भावना और मांग को देखते हुए यशराज फिल्म्स ने फ़िल्म का नाम पृथ्वीराज (Prithviraj) से सम्राट पृथ्वीराज करने का निर्णय लिया है। अक्षय कुमार अपनी आगामी फ़िल्म पृथ्वीराज का प्रमोशन जोर-शोर से कर रहे थे इसी बीच करणी सेना (Karni Sena) ने फिल्म के नाम से राजपूत समुदाय की भावना आहत होने के आरोप में पीआईएल दर्ज कराई थी।

'हम सम्राट पृथ्वीराज की बहादुरी दिखाना चाहते हैं': यशराज फिल्म्स

प्रोडक्शन हाउस ने प्रतिक्रिया के रूप में फ़िल्म का नाम पृथ्वीराज से “सम्राट पृथ्वीराज” कर दिया है। साथ ही यशराज फिल्म्स ने करणी सेना के अध्यक्ष को एक पत्र भी लिखा है। प्रोडक्शन हाउस ने कहा कि वाईआरएफ (यशराज फिल्म्स) किसी भी व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं रखता। हम योद्धा पृथ्वीराज चौहान का अनादर नहीं करना चाहते। हम इस फ़िल्म के जरिए उनकी बहादुरी, उपलब्धियों और हमारे देश के इतिहास में योगदान का जश्न मनाना चाहते हैं।

यशराज फिल्म्स ने लिखा लंबा-चौड़ा पत्र

यशराज फिल्म्स ने लिखा, प्रिय महोदय हम यशराज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड, 1970 के दशक में अपनी स्थापना के बाद से, अग्रणी प्रोडक्शन हाउस और कई कंपनियों में से एक रहे हैं और भारत के सबसे बड़े फ़िल्म स्टूडियो में से एक के रूप में विकसित हो रहे हैं। हमने भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी फिल्मों में से कुछ को दिया है और एंटरटेनमेंट में 50 से अधिक सालों से हैं। हम सभी दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए लगातार अच्छे कंटेंट बनाते रहेंगे।

यश राज फिल्म्स और करणी सेना के बीच हुई कई चर्चाएं

उन्होंने आगे लिखा, हमारे बीच कई चर्चाओं के अनुसार की गई शिकायत को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने के लिए हम फ़िल्म का टाइटल सम्राट पृथ्वीराज में बदल देंगे। हम आपसी समझौते की सराहना करते हैं। हम राजपूत करणी सेना और उनके सदस्यों को हमारे अच्छे इरादों को समझने के लिए धन्यवाद देते हैं। हम फ़िल्म के रिलीज के लिए और आपके लेटर में दिए गए आश्वासनों के लिए, स्थानीय और वैश्विक स्तर पर आपके पूर्व समर्थन के लिए आभारी हैं।

 फ़िल्म की स्टार कास्ट

फ़िल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में हैं वहीं फ़िल्म में सोनू सूद, संजय दत्त, अली फजल , आशुतोष राणा और साक्षी तलवार हैं। वहीं मानुषी छिल्लर इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रही हैं।

 करणी सेना और बॉलीवुड फ़िल्मों का विवाद नया नहीं

बता दें कि पहले भी संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर एक लंबा विवाद चला था। फिल्म का नाम पद्मावती था जिसे बाद में “पद्मावत” कर दिया गया था। इतिहास बताता है कि राजस्थान के महाराज रावल रतन सिंह और खिलजी के बीच युद्ध हुआ था क्योंकि खिलजी रतन सिंह की पत्नी पद्मावती को पाना चाहता था।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.