'The Diary of West Bengal' Controversy: फिल्म मेकर्स को कोलकाता पुलिस ने भेजा नोटिस, निर्देशक बोले अगर बंगाल गया तो वापस नहीं लौट पाऊंगा

'द डायरी आफ वेस्ट बंगाल' फिल्म के निर्माता और निर्देशक को कोलकाता पुलिस द्वारा नोटिस भेजा गया है। इस मामले में आगे की जांच के लिए कोलकाता पुलिस ने मेकर्स को 30 मई को एमहर्स्ट पुलिस स्टेशन पर पेश होने के लिए कहा है। फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने प्रधामंत्री और गृह मंत्रालय से हस्तक्षेप की मांग की है।

May 28, 2023 - 23:52
July 12, 2023 - 13:11
 0
'The Diary of West Bengal' Controversy: फिल्म मेकर्स को कोलकाता पुलिस ने भेजा नोटिस, निर्देशक बोले अगर बंगाल गया तो वापस नहीं लौट पाऊंगा
The Diary of West Bengal

केरल स्टोरी' के विवाद के बाद, अब बंगाल में एक और फिल्म को लेकर विवाद उठा है। 'द डायरी आफ वेस्ट बंगाल' नामक फिल्म के निर्माता और निर्देशक को कोलकाता पुलिस द्वारा नोटिस भेजा गया है। पहले ही फिल्म के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में आगे की जांच के लिए कोलकाता पुलिस ने मेकर्स को 30 मई को एमहर्स्ट पुलिस स्टेशन पर पेश होने के लिए कहा है।

फिल्म 'द डायरी आफ वेस्ट बंगाल' का ट्रेलर सात अप्रैल को रिलीज हुआ था। इस ट्रेलर में एक कहानी दिखाई गई थी, जिसमें बताया गया था कि बंगाल के हालात 'कश्मीर से भी बदतर' हैं। ट्रेलर में बयां किया गया था कि बंगाल में हिंदू आबादी के साथ 'नरसंहार' और 'सामूहिक दुष्कर्म' की घटनाएं हो रही हैं, और इसके परिणामस्वरूप हिंदू लोग पलायन कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, ट्रेलर में दावा किया गया था कि सरकारी सहयोग के जरिए 'संगठित रोहिंग्या और कट्टरपंथी बांगलादेशी समूहों को' बंगाल में बसाया जा रहा है।

बंगाल गया तो वापस नहीं आ पाऊंगा: सनोज मिश्रा 

 'द डायरी आफ वेस्ट बंगाल' नामक फ़िल्म के निर्देशक, सनोज मिश्रा, बताते हैं कि उन्होंने इस फ़िल्म को तथ्यों पर आधारित बनाया है। मैं इस मामले में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से हस्तक्षेप करने की गुज़ारिश करता हूँ। बंगाल में हिंदू समुदाय के बीच हत्याओं, अत्याचार और उनकी पलायन प्रवृत्तियों की स्थिति है। ऐसी बहुत सारी फ़ाइलें और ऐप्लिकेशन लगायी जा रही हैं, जिनके बारे में किसी को भी पता नहीं है। मैंने बहुत सारा शोध किया है और फ़िल्म को तथ्यों पर आधारित बनाया है।

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि उन्हें एफआईआर के जरिए प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा,"मुझे पता है कि अगर मैं एक बार बंगाल गया तो वापस नहीं लौट पाउंगा। मैंने तो फिल्म की सारी तैयारी कर ली है और अगस्त तक रिलीज करने का विचार भी है। मैं सच्चाई के साथ खड़ा हूं और ऐसे ही खड़ा रहूंगा। मैं न तो दीदी के खिलाफ हूं न ही किसी और से। बस मेरा मुद्दा सच का है। बंगाल के सच से।"

भाजपा ने ममता सरकार पर साधा निशाना

भाजपा आइटी सेल के प्रमुख और बंगाल इकाई के सह प्रभारी, अमित मालवीय ने एक नोटिस के माध्यम से ममता सरकार को लक्ष्य बनाया है। उन्होंने एक फिल्म के ट्रेलर का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि ममता बनर्जी के प्रशासन ने द केरल स्टोरी नामक एक फिल्म पर लगाए गए प्रतिबंध के पश्चात् (यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में नहीं है क्योंकि फिल्म के निर्माताओं को दंडात्मक कार्रवाई की धमकी दी जा रही है) एक और फिल्म, द डायरी आफ वेस्ट बंगाल के निर्देशक और निर्माता को ममता सरकार डरा रही है।