Pippa Teaser: आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर पिप्पा का टीजर हुआ रिलीज
Pippa Teaser: यह बॉलीवुड की पहली फिल्म है जिसके जरिए भारतीय सेना के टैंक दस्तक की बहादुरी को दर्शक देखेंगे, यह मूवी 1971 बांग्लादेश वार के टाइम की है।
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर पिप्पा का टीजर रीलीज किया गया है। इस मूवी में लीड रोल निभा रहे ईशान खट्टर और उनके अपोजिट मृणाल ठाकुर है ,निर्देशक राजा कृष्ण मेनन है जो एयरलिफ्ट, यूरी जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी को डायरेक्ट किया था, प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय और रोनी स्क्रूवाला और भी कलाकार जैसे प्रियांशु पैंवुली ,सोनी राजदान ,लेसन करिमावा , अनुज सिंह दुहान ,और ए आर रहमान ने फिल्म का संगीत तैयार किया है।
टीजर भले ही छोटा है पर काफी दमदार है, यह बॉलीवुड की पहली फिल्म है जिसके जरिए भारतीय सेना के टैंक दस्तक की बहादुरी को दर्शक देखेंगे, यह मूवी 1971 बांग्लादेश वार के टाइम की है, उस टाइम उस जंग की कहानी जिससे बांग्लादेश बना। कहानी थल सेना के बहादुर अफसर बिग्रेडियर बलराम सिंह मेहता की है जिससे निभा रहे ईशान खट्टर, पहली बार ईशान एक युवा फौजी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस टीजर में हम यह देखते है कि 3 दिसंबर,1971 में पाकिस्तान वायु सेना ने भारतीय एयरबेस को निशाना बनाया था और देश के जवानों समेत पूरा देश रेडियो प्रदेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को सुन रहे हैं, जो कहती हैं कि कुछ ही घंटो पहले पाकिस्तान ने एयरफिट्स पर हवाई हमला किया है ,मैं भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पाकिस्तान के साथ जंग एलान करती हूं।
बिग्रेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब ‘The Burning Chaffes ' पर आधारित है। पिप्पा एक हिंदी ड्रामा मूवी है। टीजर देखने के बाद जनता के अंदर देशभक्ति का रंग साफ देखने को मिल रहा है ,टीजर काफी दमदार है और हो भी क्यों ना क्योंकि राजा कृष्ण मेनन की फिल्म से लोगों को बहुत ही उम्मीद होती है। अब देखना यह है कि क्या यह बॉक्सऑफिस पर मूवी कमाल कर पाएगी।
पीप्पा के टीजर को ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि मूवी इसी साल 2 दिसंबर, 2022 को रिलीज होगी।