राजस्थान के कारोबारी ने कैसे खरीदी चांद पर जमीन, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया?

राजस्थान के होटल कारोबारी ओमप्रकाश जांगिड़ ने चांद पर कुल 14 एकड़ जमीन खरीदी है और उन्हें जमीन के कागजात के साथ चांद की नागरिकता भी मिली हुई है। क्या आप जानते हैं ओमप्रकाश की तरह आप भी पैसों से चांद पर जमीन खरीद सकते हैं?

March 10, 2022 - 07:38
March 10, 2022 - 07:43
 0
राजस्थान के कारोबारी ने कैसे खरीदी चांद पर जमीन, जानिए क्या है  पूरी प्रक्रिया?
जानिए चांद पर जमीन खरीदने की पूरी प्रक्रिया-फ़ोटो: Pixabey

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के इस्लामपुर के रहने वाले NRI होटल कारोबारी ओमप्रकाश जांगिड़ का कहना है कि उसने चांद पर साल 2012 में तीन एकड़ जमीन खरीदी थी। जिसके बाद कारोबारी ने फिर से साल 2018 में 11 एकड़ जमीन खरीदी थी, जिनके कागजात हाल ही में उन्हें मिले हैं। व्यापारी का कहना कि जमीन के कागजात के साथ उन्हें कई अधिकार दिए गए हैं, जिसमें चांद की नागरिकता भी शामिल है।

जांगिड़ के अनुसार, साल 2012 में वह और उसका बेटा अभिलाष जांगिड़ यूएस में मौजूद थे। उस समय यूएस में भूमि इंटरनेशनल लूनर लैंड्स चांद पर जमीन बेच रही थी। जिसका पता चलते ही उन्होंने भी चांद पर तीन एकड़ जमीन के लिए ऑनलाइन एप्लाई कर दिया, जिसके कुछ सालों बाद उन्हें अभिनेता सुशांत राजपूत के पास की जमीन सी ऑफ मसकोवी अलॉटमेंट किया गया और उसके कागजात भी मिल गए हैं। इसके बाद जांगिड़ ने साल 2018 में फिर से 11 एकड़ जमीन के लिए एप्लाई किया, जिसके कागजात उन्हें हाल ही में मिले हैं। चांद पर करीब 14 एकड़ जमीन खरीदने के बाद उन्होंने अपनी 3 एकड़ जमीन बेटे अभिलाष को और बाकी बची 11 एकड़ जमीन अपने पोती को गिफ्ट की है। वहीं ओमप्रकाश जांगिड़ का कहना है कि, उन्हें अपनी जमीन का लैंड मार्क, बोर्डिंग पास, रिटर्न टिकट, रजिस्ट्री, डीडी आदि दस्तावेज लुनार प्रोपर्टीज ने भेज दिए हैं।

कैसे खरीद सकते हैं चांद पर जमीन ?

चांद पर जमीन खरीदने के लिए इंटरनेट पर आपको कई ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगी, जिसमें मुख्य रूप से इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री वेबसाइट का नाम आता है, जो चांद पर जमीन दिलवाने का दावा करती है। ये वेबसाइट आपको चांद पर जमीन खरीदने का ऑफर देती है और पैसे देने के बाद आपको चांद की जमीन के कागजात, सर्टिफिकेट, रजिस्ट्री वगैहर भी दे दिए जाते हैं। इन दिनों काफी लोग इन वेबसाइट की मदद से चांद पर जमीन खरीदकर अपनों को गिफ्ट करते हैं। चांद पर जमीन खरीदने पर आपको उसकी लोकेशन, पृथ्वी के नक्शे पर उसकी देशांतर आदि की जानकारी भी दी जाती है। इसके साथ ही उस क्षेत्र का नाम और सैटेलाइट के द्वारा ली हुई फोटो भी दिए जाते हैं।

2500 से 3000 रूपए में मिलती है चांद पर जमीन

यह इंटरनेशनल वेबसाइट अलग- अलग तरीकों से चांद पर जमीन बेचने का दावा करती हैं। कई वेबसाइट पर चांद पर जमीन एकड़ के हिसाब से मिलती है, जिसकी कीमत करीब 30 से 40 डॉलर प्रति एकड़ यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से देखें तो करीब 2500 से 3000 रूपए के आसपास होती है। इसका मतलब है कि आप 2500 से 3000 रुपए देकर चांद पर एक एकड़ जमीन के मालिक बन सकते हैं।

भारत मे चांद पर जमीन लेना है गैर कानूनी

साल 1967 में भारत समेत दुनियाभर के 104 देशों ने मिलकर एक आउटर स्पेस ट्रीटी साइन की थी। जिसके मुताबिक, चांद किसी भी देश का हिस्सा नहीं है इसलिए उस पर कोई भी देश अपना अधिकार नहीं जता सकता। इसके अलावा अंतरिक्ष की वस्तुओं पर किसी भी देश या व्यक्ति का हक नहीं है। ऐसे में अंतरिक्ष की वस्तुओं को कोई नहीं खरीद सकता है और ना ही कोई वहां की चीजों को बेच सकता है।

वेबसाइट लोगों की खुशी के लिए देती है जमीन

आप को जानकर हैरानी होगी कि यह वेबसाइट असल में कोई चांद की जमीन नहीं बेचती है। यह सिर्फ आपको एक सर्टिफिकेट देती है, जिसका कोई भी देश कानूनी मान्यता नहीं देता और ना ही आप कभी वहां जाकर रह सकते हैं, क्योंकि वास्तविकता में आप चांद पर जा नहीं सकतें है। यह वेबसाइट आपकी खुशी के लिए सिर्फ जमीन का सर्टिफिकेट देती है।

गिफ्ट देने के लिए लेते हैं चांद पर जमीन 

आजकल चांद पर जमीन खरीदकर लोग अपने खास लोगों को गिफ्ट के रूप में जमीन दे रहे हैं। इसी तरह से कई वेबसाइट आपसे पैसे लेकर चांद पर जमीन या कोई स्टार (तारा) भी सर्टिफिकेट के साथ आपके नाम पर करने का दावा करती हैं। सरल शब्दों में समझें तो पैसों के बदले आपको सिर्फ एक कागज के टुकड़े (सर्टिफिकेट) पर चांद पर जमीन मिलती है, जिसे आप किसी को भी उपहार स्वरूप दे सकते हैं।

ऐसे भारतीय जिन्होंने खरीदी है चांद पर जमीन

चांद पर जमीन खरीदने के मामले में भारत के लोग भी कम नहीं हैं। भारत के अन्दर आम लोगों से लेकर दिग्गज अभिनेताओं तक के लोगों ने चांद पर जमीन खरीदी है, जिनमें इन लोगों के नाम भी शामिल हैं।

राजीव बागड़ी - मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिजनेसमैन और स्टॉक मार्केट में टेक्निकल एनालिस्ट राजीव बागड़ी ने भारत में सबसे पहले साल 2002 में 140 यूएस डॉलर अर्थात 7 हजार भारतीय रुपयों से चांद पर प्लॉट खरीदा था।

सतना के अभिलाष मिश्रा - सतना में रहने वाले अभिलाष मिश्रा ने अपने 2 साल के बेटे अव्यान मिश्रा के जन्मदिन पर गिफ्ट के रूप में चांद पर एक एकड़ जमीन है।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत - अंतरिक्ष, विज्ञान और चांद-तारों में गहरी रूचि रखने वाले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 25 जून 2018 को इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से ही चांद पर जमीन खरीदी थी। उनकी जमीन चांद के 'सी ऑफ मसकोवी' में स्थित है।

अभिनेता शाहरुख खान - शाहरुख खान की एक ऑस्ट्रेलियाई महिला फैन ने उन्हें ये चांद का टुकड़ा गिफ्ट किया था, जिससे शाहरुख मिल भी चुके हैं।

इंजीनियर साजन - ओडिशा के ढेंकानाल जिले में रहने वाले साजन ने भी मात्र 38 हजार में चांद पर पांच एकड़ जमीन खरीदी थी।

ललित मोहता - बेंगलुरू में बिजनेस एनालिस्ट की पोस्ट पर काम करने वाले ललित मोहता ने साल 2006 में 3500 रुपए में चांद पर प्लॉट खरीदा था।

विजय कथेरिया - गुजरात के बिजनेसमैन विजय कथेरिया ने इसी साल अपनी दो माह की बेटी के लिए तोहफे में चांद पर प्लॉट खरीदा था।