मोस्टवांटेड आतंकी फिरोज गिरफ्तार, जयपुर सीरियल ब्लास्ट साजिश में था फरार, 5 लाख का इनामी था घोषित

सुशील खरे, रतलाम. एमपी की रतलाम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने जयपुर सीरियल साजिश में शामिल आतंकी फिरोज उर्फ सब्जी को गिरफ्तार किया है.

April 3, 2025 - 09:59
April 3, 2025 - 14:40
 0
मोस्टवांटेड आतंकी फिरोज गिरफ्तार, जयपुर सीरियल ब्लास्ट साजिश में था फरार, 5 लाख का इनामी था घोषित

सुशील खरे, रतलाम. एमपी की रतलाम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने जयपुर सीरियल साजिश में शामिल आतंकी फिरोज उर्फ सब्जी को गिरफ्तार किया है. एनआईए ने फिरोज पर 5 लाख का इनाम घोषित किया था और पिछले 3 सालों से स्टेट और केंद्र की सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश में थी. वहीं गिरफ्तारी के दौरान फिरोज ने पुलिस टीम के साथ झूमा-झटकी कर भागने की कोशिश की. लेकिन वह नाकामयाब रहा.

एसपी अमित कुमार ने बताया कि 30 मार्च 2022 को राजस्थान के निंबाहेड़ा में पुलिस चेकिंग के दौरान रतलाम की एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई थी. इस कार में 12 किलो विस्फोटक औक बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान के साथ जुबेर, सैफुल्लाह उर्फ सैफ खान और अल्तमश को पकड़ा गया था, जो कि रतलाम के रहने वाले थे.

पकड़ गए आरोपियों ने सीरियल ब्लास्ट का बताया प्लान

पूछताछ के दौरान तीनों ने अलसूफा नामक संगठन से जुड़े होने की जानकारी दी थी. आरोपियों ने संगठन के आठ सदस्य आमीन फावड़ा, आमीन हाजी, मजहर उर्फ छोटू, इमरान पठान, यूनुस साकी, इमरान मटका, आकिब महाराष्ट्र और फिरोज उर्फ सब्जी के साथ जयपुर में सीरियल ब्लास्ट करने के बार में बताया. इनमें एक आरोपी महाराष्ट्र और बाकी सभी रतलाम के रहने वाले हैं.

10 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

इस मामले में एनआईए ने भी मामला दर्ज किया था. राजस्थान पुलिस और एनआईए ने पहले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. 11वां आरोपी फिरोज फरार चल रहा था. एनआईए ने उसकी गिरफ्तारी पर 5 लाख रुपए इनाम की घोषणा की थी.पिछले 3 सालों से एनआईए फिरोज की तलाश कर रही थी.

रतलाम पुलिस ने आतंकी को ऐसे दबोचा

एसपी ने रतलाम में अलसूफा संगठन के गतिविधियों पर मुखबिर तंत्र सक्रिय कर निगरानी के निर्देश दिए थे. इसके बाद सूचना मिली कि जयपुर ब्लास्ट साजिश के मामले में आतंकी फिरोज रतलाम में वारदात को अंजाम देने के इरादे से आया हुआ है. एसपी ने चार अलग-अलग टीम बनाकर शहर में उसकी खोजबीन शुरू की. फिरोज के छुपने के संभावित ठिकानों के आसपास गोपनीय तरीके से पुलिस टीम ने सर्चिंग की. 2 दिन के लगातार प्रयास के बाद पुलिस को सूचना मिली कि फिरोज आनंद कॉलोनी स्थित अपने पारिवारिक सदस्य के घर पर छुपा हुआ है.

झुमा-झटकी कर भागने की फिराक में फिरोज

इसके बाद पुलिस ने पता लगाया कि जहां वह छुपा वहां करीब 20 से अधिक कमरे हैं. फिर पुलिस ने मौके पर दबिश दी. इधर कमरों की तलाशी के दौरान फिरोज एसआई सत्येंद्र रघुवंशी और प्रधान आरक्षक राहुल जाट के साथ झुमा-झटकी कर भागने का प्रयास किया. लेकिन वह असफल रहा और टीम ने उसे धर दबोचा. शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में उसके खिलाफ स्टेशन रोड थाने में केस दर्ज किया गया है.

देर शाम तक रतलाम पहुंचेगी एनआईए

एसपी अमित कुमार ने फिरोज की गिरफ्तारी के बाद स्टेट एटीएस सहित एनआईए को मामले की जानकारी दे दी है. स्टेट एटीएस फिरोज से पूछताछ शुरू कर दी है. देर शाम तक जयपुर से एनआईए की टीम भी रतलाम पहुंच जाएगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.