Rajasthan Housing Board Recruitment 2023, 19 जुलाई से rhbexam.in पर कर पाएंगे आवेदन 

How to apply for Rajasthan Housing Board Recruitment 2023: अप्लाई करने  के लिए उम्मीदवार आरएचबी की ऑफिसियल वेबसाईट, urban.rajasthan.gov.in/rhb/ पर जाकर एक्टिव होने वाले लिंक या सीधे इस भर्ती के पोर्टल, rhbexam.in पर जाकर यहां उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।

July 13, 2023 - 11:57
July 14, 2023 - 09:19
 0
Rajasthan Housing Board Recruitment 2023, 19 जुलाई से rhbexam.in पर कर पाएंगे आवेदन 
Rajasthan Housing Board Recruitment 2023
RHB Recruitment 2023: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे  युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। यह खबर यह है कि राजस्थान सरकार के शहरी विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत राजस्थान आवासन मण्डल (Rajasthan Housing Board- RHB) ने हाल ही में अलग-अलग  पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। आरएचबी द्वारा 12 जुलाई 2023 को जारी किए गए विज्ञापन {सं. प1(1)कार्मिक/सीधी भर्ती/2023/795} के अनुसार 50 पदों पर कनिष्ठ लेखाकार, 50 पदों पर कनिष्ठ सहायक तथा कनिष्ठ परियोजना अभियंता के 111 पदों को मिलाकर  258 पदों पर भर्ती की जाएगी। 
 
RHB Recruitment 2023: 19 जुलाई से rhbexam.in पर कर पाएंगे राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती के लिए आवेदन 
 
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड द्वारा जारी किए गए 250 से अधिक पदों पर भर्ती के विज्ञापन के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकेगा और यह प्रक्रिया 19 जुलाई से शुरू की जाएगी। अप्लाई करने  के लिए उम्मीदवार आरएचबी की ऑफिसियल वेबसाईट, urban.rajasthan.gov.in/rhb/ पर जाकर एक्टिव होने वाले लिंक या सीधे इस भर्ती के पोर्टल, rhbexam.in पर जाकर यहां उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन लार पाएंगे। अप्लाई करने के दौरान उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यमों से  निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। 

 
Rajasthan Housing Board Vacancy 2023: ये रहेगी पदों की संख्या
 
  • कंप्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर) - 6
  • डेटा एन्ट्री ऑपरेटर (सूचना सहायक) - 18
  • परियोजना अभियंता (कनिष्ठ) सिविल-डिग्री - 40 
  • परियोजना अभियंता (कनिष्ठ) सिविल-डिप्लोमा - 60 
  • परियोजना अभियंता (कनिष्ठ) विद्युत-डिग्री - 11
  • वरिष्ठ प्रारूपकार - 4
  • वरिष्ठ प्रारूपकार - 10 
  • विधि सहायक (कनिष्ठ विधि अधिकारी) - 9
  • कनिष्ठ लेखाकार - 50
  • कनिष्ठ सहायक - 50 
 
Rajasthan Housing Board Bharti 2023 Form Fee: उम्मीदवारों के लिए विभिन्न श्रेणियों के हिसाब से निर्धारित की गई फीस इस प्रकार है -
General :  Rs.400/-
OBC/EWS :  Rs.350/-
SC/ST :  Rs.200/-
Can Pay With :-  Credit Card/Debit Card/ UPI
 

Rajasthan Housing Board Salary: 

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती 2023 में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को 4.8 लाख रुपये से 7 लाख रुपये तक का औसत वार्षिक वेतन दिया जाएगा। 

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.