Sachin Pilot News Rajasthan: काला धन तो बंद नहीं हुआ, क्या था लक्ष्य?', सचिन पायलट ने 2000 के नोट बैन पर उठाए सवाल

Sachin Pilot News Rajasthan: पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस मामले पर अपनी चिंता व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था में इससे भूचाल आ सकता है। सचिन पायलट ने भी प्रश्न उठाए हैं कि रिजर्व बैंक ने इन नोटों को किस कारण से रोका है और इसकी पीछे का कारण क्या है?

May 22, 2023 - 18:47
May 22, 2023 - 23:01
 0
Sachin Pilot News Rajasthan: काला धन तो बंद नहीं हुआ, क्या था लक्ष्य?', सचिन पायलट ने 2000 के नोट बैन पर उठाए सवाल
sachin pilot news

Sachin pilot news: रिजर्व बैंक ने हाल ही में घोषणा की है कि 2,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर किया जाएगा, और इसके बाद से विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस मामले पर अपनी चिंता व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था में इससे भूचाल आ सकता है। सचिन पायलट ने भी प्रश्न उठाए हैं कि रिजर्व बैंक ने इन नोटों को किस कारण से रोका है और इसकी पीछे का कारण क्या है?

उन्होंने यह भी पूछा कि जब नोटबंदी हुई थी, तब कहा गया था कि काला धन समाप्त हो जाएगा और विदेश से पैसा लौटेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब अचानक सूचना मिली है कि 2,000 रुपये के नोट बंद हो रहे हैं, लेकिन इसका कारण क्या है? जब इसे लाया गया था, तो इसका उद्देश्य क्या था और अब जब इसे बंद किया जा रहा है, तो इसका उद्देश्य क्या है? लोगों को बिना किसी वजह की परेशानी पहुंचाना सही नहीं है, 

सरकार पर निशाना साधते हुए सचिन पायलट बोले - सरकार ने बिना सोचे समझे जो कदम पहले उठाए थे, उसी के रास्ते पर वे अब भी चल रही हैं।

2000 हजार के नोट कब लाए गए थे

2016 के नवंबर में मोदी सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था। इसका मतलब था कि 500 और 1000 रुपये के नोट अवैध घोषित किए गए थे। इसके बदले में 2000 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे। सरकार ने इस कदम को देश के भ्रष्टाचार को रोकने का एक तरीका बताया था और जाली नोटों की छापाई को रोका जा सकेगा।

अब आरबीआई ने 23 मई से नोट जमा करने की व्यवस्था शुरू की है। इसके तहत, 20 हजार रुपये तक के 2 हजार रुपये के नोट बदले जा सकते हैं या जमा किए जा सकते हैं। इस काम के लिए बैंकों में विशेष खिड़कीदार विंडो खोले जाएंगे।