Rajasthan News: धौलपुर बाल सुधार गृह से 10 नाबालिग फरार, पुलिस ने 5 को पकड़ा, बाकी की तलाश जारी
Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में बाल सुधार गृह से 10 नाबालिगों के फरार होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में बाल सुधार गृह से 10 नाबालिगों के फरार होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। ये सभी रात करीब 1 बजे छत पर लगे लोहे की जाल तोड़कर एक-एक कर भाग निकले। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल चारों ओर नाकाबंदी की। कार्रवाई के दौरान 5 नाबालिगों को पकड़ लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।

कैसे हुआ फरार होने का प्लान?
धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र में बाड़ी रोड स्थित बाल सुधार गृह में कई आपराधिक मामलों में पकड़े गए नाबालिग रखे गए थे। बुधवार रात 1 बजे के आसपास, 10 नाबालिगों ने मिलकर छत पर लगी लोहे की जाल को तोड़ा और वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने 5 को पकड़ा, बाकी की तलाश जारी
बाल सुधार गृह से फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। चारों ओर नाकाबंदी की गई, जिसके बाद पांच नाबालिगों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए नाबालिगों से पूछताछ जारी है, जबकि अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
सदर थाना प्रभारी शैतान सिंह के अनुसार, फरार हुए सभी नाबालिग गंभीर अपराधों, खासकर दुष्कर्म जैसे मामलों में डिटेन किए गए थे। इससे पहले जनवरी में भी पांच नाबालिग इसी तरह छत के रास्ते फरार हुए थे, जिन्हें बाद में पुलिस ने पकड़ लिया था।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar News: चैती छठ महापर्व के खरना का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे नीतीश कुमार, कई नेता भी हुए कार्यक्रम में शामिल
- शादी की सालगिरह पर पत्नी को देना था गिफ्ट, पति ने दोस्त के साथ मिलकर की 8 लाख की चोरी
- Rajasthan News: उदयपुर राजपरिवार में राजतिलक को लेकर विवाद, उमराव की दो टूक- विश्वराज सिंह के बाद हमारा कोई दूसरा महाराणा नहीं
- BREAKING NEWS: चोरों ने पुलिसकर्मी के घर डाला डाका, लाखों के जेवरात समेत चुराए AK-47 और 90 जिंदा कारतूस…
- चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद किया चार किलो सोना, दो सेल्समैन हिरासत में, की जा रही है पूछताछ…