Rajasthan News: बिना कोचिंग पास की UPSC, कोटा की अनुश्री ने 220वीं रैंक हासिल कर रचा कीर्तिमान

Rajasthan News: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में कोटा की अनुश्री सचियान ने शानदार सफलता

April 23, 2025 - 18:00
 0
Rajasthan News: बिना कोचिंग पास की UPSC, कोटा की अनुश्री ने 220वीं रैंक हासिल कर रचा कीर्तिमान

Rajasthan News: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में कोटा की अनुश्री सचियान ने शानदार सफलता हासिल की है। RK पुरम निवासी अनुश्री ने बिना किसी कोचिंग के यह परीक्षा पास की और ऑल इंडिया 220वीं रैंक प्राप्त की। यह अनुश्री का चौथा प्रयास था, और उन्होंने लगातार मेहनत व आत्मविश्वास के दम पर यह मुकाम हासिल किया है।

अनुश्री ने बताया कि उनका जन्म और प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ में हुई, लेकिन पिता सुशील सचियान, जो BSNL में डिविजनल इंजीनियर हैं, का स्थानांतरण कोटा हो जाने के कारण परिवार यहां आ गया। उन्होंने JEE की तैयारी कोटा में की और 2017 में IIT बॉम्बे से बीएस इन केमिस्ट्री में दाखिला लिया। उनकी मां शर्मिला एक गृहिणी हैं और भाई अविरल IIT गुवाहाटी से बीटेक कर रहे हैं।

4 साल की तपस्या का फल

अनुश्री ने 2021 में अपना पहला प्रयास दिया, लेकिन सफलता नहीं मिली। दूसरे प्रयास में 2022 में उन्हें 633वीं रैंक मिली, परंतु उन्होंने सेवा जॉइन नहीं की और बेहतर रैंक की दिशा में प्रयास जारी रखा। 2023 में प्रीलिम्स में असफलता मिली, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। अंततः 2024 में चौथे प्रयास में उन्होंने 220वीं रैंक प्राप्त की।

परिवार बना ताकत, कोचिंग नहीं ली

अनुश्री का कहना है कि उन्होंने किसी कोचिंग की सहायता नहीं ली। पढ़ाई पूरी तरह स्वअध्ययन और ऑनलाइन मॉक टेस्ट के माध्यम से की। उन्होंने बताया, “मेरी सफलता में सबसे बड़ा योगदान मेरे माता-पिता और भाई का है। जब मैं 2023 में असफल हुई, तो टूट गई थी। लेकिन परिवार ने हिम्मत बंधाई, समय पर खाना, पढ़ाई का माहौल और हर स्तर पर सहयोग मिला।”अनुश्री को अब भारतीय पुलिस सेवा (IPS) या भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में स्थान मिल सकता है।

पढ़ें ये खबरें

News Desk Lokdoot thelokdoot.com Contact Us..For Any Query.