Rajasthan News: ACB की बड़ी कार्रवाई; बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल 20 लाख की रिश्वत लेते ट्रैप

Rajasthan News: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख रुपये की

May 5, 2025 - 00:31
 0
Rajasthan News: ACB की बड़ी कार्रवाई; बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल 20 लाख की रिश्वत लेते ट्रैप

Rajasthan News: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पटेल राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा सीट से विधायक हैं।

सूत्रों के मुताबिक, ACB ने इस मामले में पहले से ही निगरानी रखी हुई थी और शिकायत की पुष्टि होने के बाद जाल बिछाकर कार्रवाई की गई। मामले की विस्तृत जानकारी ACB के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा शाम 5:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में देंगे।

उपचुनाव में मिली थी बड़ी जीत

जयकृष्ण पटेल ने पिछले साल हुए उपचुनाव में बागीदौरा सीट से जीत दर्ज की थी। यह सीट तब खाली हुई थी जब कांग्रेस के विधायक महेंद्रजीत मालवीया ने इस्तीफा देकर भाजपा जॉइन की और लोकसभा चुनाव लड़ा।

बागीदौरा उपचुनाव में कांग्रेस ने खुद उम्मीदवार नहीं उतारते हुए बीएपी का समर्थन किया था। इस समर्थन का लाभ पटेल को मिला और उन्होंने भाजपा उम्मीदवार सुभाष तंबोलिया को 51,434 वोटों से हराया। जयकृष्ण पटेल को कुल 1,22,573 वोट मिले थे जबकि भाजपा को 71,139 वोट हासिल हुए।

अब रिश्वत मामले में पटेल के खिलाफ हुई इस कार्रवाई ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। सभी की निगाहें ACB की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं, जिसमें पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।

पढ़ें ये खबरें

News Desk Lokdoot thelokdoot.com Contact Us..For Any Query.