Rajasthan News: राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी-बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी
Rajasthan News: राजस्थान में मौसम विभाग ने आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

Rajasthan News: राजस्थान में मौसम विभाग ने आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है। जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में तेज़ हवाओं (40-50 किमी/घंटा) के साथ बारिश हो सकती है। हालांकि, 4 अप्रैल के बाद मौसम शुष्क रहेगा।

किसानों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खुले में रखी फसलों और अनाज को सुरक्षित स्थान पर रखने का सुझाव दिया गया है ताकि उन्हें बारिश से बचाया जा सके। आकाशीय बिजली और तेज़ हवाओं से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। चूरू और नागौर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है।
जयपुर और भरतपुर में ऑरेंज अलर्ट
जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग में आकाशीय बिजली, तेज़ आंधी (40-50 किमी/घंटा) और ओलावृष्टि की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, जोधपुर और जयपुर में 2 अप्रैल को बादलों की आवाजाही बनी रही। 2 अप्रैल को अजमेर में अधिकतम तापमान 36.5°C, अलवर में 38.0°C और जयपुर में 36.9°C दर्ज किया गया।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar News: चैती छठ महापर्व के खरना का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे नीतीश कुमार, कई नेता भी हुए कार्यक्रम में शामिल
- शादी की सालगिरह पर पत्नी को देना था गिफ्ट, पति ने दोस्त के साथ मिलकर की 8 लाख की चोरी
- Rajasthan News: उदयपुर राजपरिवार में राजतिलक को लेकर विवाद, उमराव की दो टूक- विश्वराज सिंह के बाद हमारा कोई दूसरा महाराणा नहीं
- BREAKING NEWS: चोरों ने पुलिसकर्मी के घर डाला डाका, लाखों के जेवरात समेत चुराए AK-47 और 90 जिंदा कारतूस…
- चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद किया चार किलो सोना, दो सेल्समैन हिरासत में, की जा रही है पूछताछ…