Rajasthan News: अलवर सेंट्रल जेल में कैदी ने ब्लेड से काटा अपना प्राइवेट पार्ट
Rajasthan News: राजस्थान के अलवर सेंट्रल जेल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कैदी ने हत्या

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर सेंट्रल जेल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कैदी ने हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काटते हुए ब्लेड से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया। यह घटना रविवार सुबह हुई, जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

मामला हत्या के एक मामले में सजा काट रहे कैदी शाहरुख (27 वर्ष) से जुड़ा है, जो अलवर के राजगढ़ इलाके के छलोड़ी गांव का निवासी है। शाहरुख सितंबर 2024 से जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। रविवार सुबह उसने अचानक ब्लेड से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया, जिसके कारण वह बैरक में बेहोश होकर गिर पड़ा। शरीर से खून बहते देख, अन्य कैदियों ने जेल स्टाफ को इसकी सूचना दी।
इलाज के लिए रेफर किया गया जयपुर
जेल प्रशासन ने तुरंत शाहरुख को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। उसकी हालत गंभीर होने पर, उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। जेल अधीक्षक शिवेंद्र शर्मा के अनुसार, शाहरुख मानसिक रूप से बीमार है। इससे पहले भी उसने जेल में अन्य कैदियों पर हमला किया था और मारपीट की थी, जिसके बाद उसे एक अलग बैरक में शिफ्ट किया गया था। जेल अधीक्षक ने बताया कि शाहरुख के इलाज के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- डॉक्टर को समझाइश देना पड़ा महंगा: आपत्तिजनक स्थिति में टोकने पर प्रेमी युगल ने की मारपीट, सिर पर पत्थर मारकर किया घायल
- हिरण्य पर्वत को मिलेगा नया जीवन, आधुनिक पर्यटन स्थल के रूप में हासिल करेगा नई पहचान
- स्वास्थ्य से खिलवाड़! रेलवे स्टेशन से ढाई क्विंटल नकली पनीर जब्त, पार्सल की आड़ में की जा रही थी सप्लाई
- ‘PDA के सामने BJP टिक नहीं पाएगी’, अखिलेश ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- इतिहास आगे न बढ़ने दे, उसे इतिहास ही रहने दें
- UP कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर भड़के VD शर्मा: कहा- सरकार क्या कर रही क्या नहीं ये अजय राय बताएंगे? सिंधु जल समझौते पर रोक को बताया था गलत