Rajasthan News: राजस्थान में चार IPS अधिकारियों का तबादला, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और बालोतरा को मिले नए SP
Rajasthan News: राजस्थान में पुलिस प्रशासन में एक बार फिर बड़ा फेरबदल करते हुए चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया

Rajasthan News: राजस्थान में पुलिस प्रशासन में एक बार फिर बड़ा फेरबदल करते हुए चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और बालोतरा जिलों में नए पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं, जबकि जोधपुर यातायात में भी नए डीसीपी की तैनाती की गई है।

झुंझुनूं और हनुमानगढ़ के पूर्व एसपी हुए एपीओ
सरकार ने हाल ही में झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी और हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली को पद से हटाकर APO (Awaiting Posting Order) कर दिया था। बताया जा रहा है कि दोनों अधिकारियों के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं, जिन पर सरकार ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया।
नए पुलिस अधीक्षकों की नियुक्ति:
- झुंझुनूं: लोकेश सोनवाल- इससे पहले जयपुर SOG (Special Operations Group) में एसपी के रूप में कार्यरत थे।
- हनुमानगढ़: हरी शंकर- अब तक बालोतरा में एसपी के पद पर तैनात थे।
- बालोतरा: अमित जैन- इससे पहले जोधपुर में ट्रैफिक डीसीपी पद पर कार्यरत थे।
- जोधपुर ट्रैफिक डीसीपी: शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया- जो पहले से ही APO थे, अब उन्हें नई पोस्टिंग मिली है।
तबादले की पूरी List
- लोकेश सोनवाल– पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं
- हरी शंकर– पुलिस अधीक्षक, हनुमानगढ़
- अमित जैन– पुलिस अधीक्षक, बालोतरा
- शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया– पुलिस उपायुक्त, ट्रैफिक, जोधपुर
जयपुर SOG के एसपी पद पर नियुक्ति लंबित
हालांकि, जयपुर SOG में पुलिस अधीक्षक पद पर लोकेश सोनवाल के तबादले के बाद अभी तक कोई नई नियुक्ति नहीं की गई है।
पढ़ें ये खबरें
- विश्व के सामने पाकिस्तान होगा एक्सपोज, JDU MP संजय झा के साथ 5 देशों की यात्रा पर All Party Delegation रवाना
- Bihar News: गोपालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, कई छात्र-छात्राएं हुए घायल
- Avantika Devi : नेत्रदान कर अमर हुई अवंतिका देवी, पूर्णिया के एक परिवार ने लिया सामूहिक संकल्प
- जनपद पंचायत में मनरेगा कर्मियों का हंगामा, संकाय सदस्य पर अभद्र व्यवहार करने का लगाया आरोप, कार्रवाई नहीं होने पर काम बंद करने की दी चेतावनी
- MP के इस जिले में भूकंप के झटके: आधी रात को हिलने लगी धरती, जमीन से 5 KM नीचे था केंद्र