Rajasthan News:राजस्थान में 12वीं के छात्र का अपहरण, चाकू की नोक पर किया अगवा; 5 लाख की फिरौती मांगी

Rajasthan News: राजस्थान के जालौर जिले के सरनाऊ कस्बे में परीक्षा देकर लौट रहे एक 12वीं कक्षा के छात्र जितेंद्र का चाकू की नोक पर अपहरण कर लिया गया।

April 7, 2025 - 12:15
April 7, 2025 - 18:29
 0
Rajasthan News:राजस्थान में 12वीं के छात्र का अपहरण, चाकू की नोक पर किया अगवा; 5 लाख की फिरौती मांगी

Rajasthan News: राजस्थान के जालौर जिले के सरनाऊ कस्बे में परीक्षा देकर लौट रहे एक 12वीं कक्षा के छात्र जितेंद्र का चाकू की नोक पर अपहरण कर लिया गया। आरोपियों ने छात्र के परिजनों से 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। हालांकि, पुलिस की तत्पर कार्रवाई से छात्र को सुरक्षित छुड़ा लिया गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना शुक्रवार को हुई जब जितेंद्र परीक्षा समाप्त होने के बाद पीएम श्री राजकीय विद्यालय से बाहर निकला। रास्ते में आगरा निवासी अमलेश और सरनाऊ निवासी महेंद्र ने उसे चाकू दिखाकर अगवा कर लिया और मोटरसाइकिल पर बिठाकर एक सुनसान नाड़ी क्षेत्र में ले गए। वहां चार घंटे तक छात्र के साथ मारपीट की गई। इसके बाद आरोपियों ने छात्र के फोन से उसके परिवार को कॉल कर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी।

फिरौती लाने के लिए अमलेश ने महेंद्र को घर भेजा। मौके का फायदा उठाकर जितेंद्र ने अपने पिता अशोक कुमार को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद महेंद्र फरार हो गया और परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने अशोक कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर छात्र को सुरक्षित मुक्त कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

जितेंद्र के पिता ने बताया, “परीक्षा के बाद जितेंद्र अपने दोस्त सुनील के साथ घर लौट रहा था, तभी दोनों आरोपियों ने रास्ते में उसे चाकू दिखाकर अगवा कर लिया। नाड़ी में ले जाकर पीटा और फिरौती की मांग की।”

सरनाऊ की इस घटना ने इलाके की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले भी रानीवाड़ा क्षेत्र में 16 वर्षीय छात्रा के अपहरण की घटना सामने आ चुकी है। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।

पढ़ें ये खबरें

News Desk Lokdoot thelokdoot.com Contact Us..For Any Query.