अराध्य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक
रुक्मिणी बिरला मॉडर्न हाई स्कूल के छात्र अराध्य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE (साइंस बायो) परीक्षा में 94.8% अंक प्राप्त कर विज्ञान वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
जयपुर: रुक्मिणी बिरला मॉडर्न हाई स्कूल के छात्र अराध्य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE (साइंस बायो) परीक्षा में 94.8% अंक प्राप्त कर विज्ञान वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अराध्य, डॉ. आदेश चतुर्वेदी और डॉ. श्रीमती शचि आदेश के पुत्र हैं। उन्होंने 10वीं CBSE परीक्षा में भी 94.6% अंक प्राप्त किए थे और 11वीं कक्षा में अपने स्कूल में साइंस डिसिप्लिन में टॉप किया था।
अराध्य ने अपनी सफलता का श्रेय निम्नलिखित मंत्रों को दिया:
1. NCERT सिलेबस का तीन बार पुनरावृत्ति: उन्होंने NCERT सिलेबस को कम से कम तीन बार पूरी तरह से रिविजन किया।
2. नियमित और निरंतर प्रयास: सफलता के लिए छोटे लेकिन नियमित और निरंतर प्रयास आवश्यक हैं। प्रतिदिन सभी विषयों को नियमपूर्वक पढ़ना चाहिए और बोर्ड की परीक्षा की तैयारी साल भर लगन से करनी चाहिए। अंत के दो महीने सिर्फ दोहराने के लिए रखने चाहिए।
3. सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास: हमेशा सकारात्मक सोचें, तनाव मुक्त रहें, और अपने ऊपर पूरा विश्वास रखें कि आप में क्षमता और निपुणता है। नियमित पढ़ाई से ही तनाव मुक्त रह सकते हैं।
4. टाइमटेबल बनाना: पढ़ाई का टाइमटेबल बनाएं और उसका पालन करें। छुट्टियों और विद्यालयों के दिनों के लिए अलग-अलग टाइमटेबल बनाएं। नियमित पढ़ाई और छोटे-छोटे नोट्स बहुत कारगर सिद्ध होते हैं।