भीषण गर्मी फिर भी कालकाजी मंदिर में लगा भक्तों का तांता
- भक्तों को सुगम दर्शन कराने के हैं पुख्ता इंतजाम - भरी धूप में भी मां के दर्शन को पहुंच रहे हैं लोग
कोटः लोग धूप में नंगे पांव खड़े होकर माता के दर्शन का इंतजार करते हैं। मंदिर में भक्तों को मां के दर्शन में कोई दिक्कत न हो इसके लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। जगह-जगह पर शेड लगाए गए हैं ताकि भक्तों को धूप में न खड़ा होना पड़े। - रत्न भारद्वाज और डॉ. दीपक भारद्वाज, मुख्य पुजारी
भीषण गर्मी और 50 डिग्री का सितम दिल्ली वालों पर पड़ तो रहा है लेकिन इनमें से काफी लोग हैं जो इसके बावजूद बेधड़क होकर बाहर निकल रहे हैं। ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है दिल्ली के सिद्धपीठ कालकाजी मंदिर में। इतनी गर्मी के बावजूद यहां माता के भक्तों का तांता लगा हुआ है। न सिर्फ सुबह और शाम बल्कि मां कालका के भक्त भरी धूप में भी दर्शन को पहुंच रहे हैं।
मुख्य पुजारी रत्न भारद्वाज और दीपक भारद्वाज ने बताया कि इतनी गर्मी में भी मां कालका के भक्तों की भारी भीड़ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रही है। लोग धूप में नंगे पांव खड़े होकर माता के दर्शन का इंतजार करते हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में भक्तों को मां के दर्शन में कोई दिक्कत न हो इसके लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। जगह-जगह पर शेड लगाए गए हैं ताकि भक्तों को धूप में न खड़ा होना पड़े। माइक के जरिए भक्तों पानी पीते रहने और सिर को ढककर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
दीपक और रत्न का कहना है कि पहले अमूमन मंगलवार, शनिवार और रविवार को ही ज्यादा भीड़ देखी जाती थी। लेकिन अब पूरे हफ्ते ही भीड़ देखने को मिलती है। मंदिर के सेवादार लगातार भक्तों को सुगम दर्शन कराने के लिए तत्पर हैं। सेवादार और लोगों की सुरक्षा में लगे बाउंसरों ने मंदिर की व्यवस्था को संभाला हुआ है। लाइनों में खड़े भक्तों के पैर न जले इसके लिए गीले पानी के मैट बिछाए गए हैं। भक्तों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था भी की गई है।