नंदीग्राम की हार का बदला लेंगी ममता बनर्जी ,सामने है बंगाल की बेटी प्रियंका
भवानीपुर विधानसभा चुनाव तय करेगा ममता बनर्जी का मुख्यमंत्री बने रहना, सामने चुनाव लड़ रहीं हैं बंगाल की बेटी प्रियंका टिबरीवाल।
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर चुनाव का दौर शुरू होने वाला है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज भवानीपुर विधानसभा चुनाव के लिए पर्चा भरने पहुंची। इस बार ममता बनर्जी को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने किसी सीनियर नेता की बजाय महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। बीजेपी की ओर से प्रियंका टिबरीवाल इस बार भवानीपुर से उपचुनाव लड़ेंगी ।
ममता बनर्जी का मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए यह उपचुनाव बहुत ख़ास है। बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से हारने के बाद भी ममता बनर्जी बंगाल की मुख्यमंत्री बनी थी, ममता को बीजेपी के सुबेन्दु अधिकारी ने हराया था। इसलिए उनका भवानीपुर विधानसभा का उपचुनाव बेहद खास होने वाला है, क्योंकी मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उनका 6 माह के अंदर विधायक बनना बहुत ज़रुरी है।
वही दूसरी ओर बीजेपी ने ट्वीटर के माध्यम से अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जिसमें टिबरीवाल के अलावा सुजीत दास,जंगीपुर से और मिलन घोस समरेसगंज से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे।
कौन है बंगाल की बेटी 'प्रियंका टिबरीवाल'?
प्रधानमंत्री मोदी को अपना आदर्श मानने वाली प्रियंका टिबरीवाल 2014 में बीजेपी से जुड़ी थी। वह बीजेपी के बाबुल सुप्रियो की क़ानूनी सलाहकार भी रह चुकी हैं, और बाबुल सुप्रियो की सलाह पर ही प्रियंका बीजेपी में शामिल हुई हैं। उन्होंने 2015 में कोलकत्ता नगर परिषद का चुनाव लड़कर अपने राजनीतिक सफ़र की शुरुआत की, मगर उन्हें तृणमूल कांग्रेस के स्वपन समदार से हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी में प्रियंका ने 6 सालों में कई महत्वपूर्ण काम किये, जिसके बाद उन्हें 2020 में बंगाल में बीजेपी युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष बना दिया गया था। अब उनका सामना बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से होगा। प्रियंका का जन्म 7 जुलाई 1981 को कोलकत्ता में हुआ था। वेलैंड गॉल्डस्मिथ से अपनी शुरुआती शिक्षा लेने के बाद वो दिल्ली चली गयी, जहाँ से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की फिर 2007 में कोलकत्ता के हाज़रा लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपना MBA थाईलैंड से किया है।