Nayanthara Wedding: जानिए क्रिश्चियन धर्म छोड़ हिंदू धर्म अपनाने वाली नयनतारा ने किस से की शादी?

Nayanthara Religion: नयनतारा का असली नाम डायना मरियम कुरियन था लेकिन साल 2011 में उन्होंने ईसाई धर्म को छोड़कर आर्य समाज मंदिर में हिंदू धर्म अपना लिया था। जिसके बाद उनका फ़िल्मी नाम नयनतारा उनका वास्तविक नाम बन गया था।

June 10, 2022 - 00:38
June 10, 2022 - 08:28
 0
Nayanthara Wedding: जानिए क्रिश्चियन धर्म छोड़ हिंदू धर्म अपनाने वाली नयनतारा ने किस से की शादी?
Nayanthara Wedding

साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस नयनतारा और फिल्ममेकर विग्नेश शिवन आज यानी 9 जून को शादी के बंधन में बंध गए हैं। शिवन ने नयनतारा के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ईश्वर की कृपा और माता पिता तथा दोस्तों के आशीर्वाद से हमने विवाह कर लिया। नयनतारा ने भी उसी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा “नई शुरुआत”। फैंस न्यूलीवेड कपल की तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और बधाइयां दे रहे हैं।

चेन्नई में हुई शादी

नयनतारा और विग्नेश 9 जून 2022 की सुबह महाबलिपुरम में शादी के बंधन में बंध गए हैं। बता दें कि शादी की रस्में सुबह 8:10 बजे शुरू हुई थी। चेन्नई के महाबलीपुरम में इस स्टार कपल ने फिलहाल खास दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की है तथा अब10 जून को दोनों ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देंगे।

कौन हैं नयनतारा और विग्नेश शिवन?

नयनतारा का असली नाम डायना मरियम कुरियन था लेकिन साल 2011 में उन्होंने ईसाई धर्म को छोड़कर आर्य समाज मंदिर में हिंदू धर्म अपना लिया था। जिसके बाद उनका फ़िल्मी नाम नयनतारा उनका वास्तविक नाम बन गया था। नयनतारा का जन्म 18 नवंबर 1984 को बैंगलोर में हुआ था तथा उन्होंने 2003 की मलयालम फ़िल्म मनासीनाकाड़े से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

वहीं विग्नेश शिवन तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने फ़िल्म निर्देशक, निर्माता, अभिनेता और गीतकार हैं तथा उनकी उम्र 36 साल है। बता दें कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और साल 2021 में दोनों ने सगाई की थी।

शाही शादी में कई हस्तियां रहीं मौजूद

शादी में सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई थी। हाल ही में कोरोना पॉज़िटिव हुए किंग खान अब ठीक हैं। वहीं ये जानना भी अहम है कि नयनतारा और शाहरुख खान ‘जवान’ फ़िल्म में एक साथ नज़र आएंगे। वहीं इस हाईप्रोफाइल शादी में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन,एटली,रजनीकांत, शाहरुख खान, चिरंजीवी, कमल हासन, सामंता रूथ प्रभु समेत कई हस्तियां मौजूद थीं।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.